Advertisement

युवा मोर्चा की नीति से बिफरे युवा, खुलेआम करेंगे पार्टनर को किस

केरल के युवाओं ने एक साहस भरा कदम उठाया है. युवाओं ने आने वाले रविवार को कोच्चि के मरीन ड्राइव में 'हग डे और किस डे' मनाने की घोषणा की है.

symbolic image symbolic image
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 29 अक्टूबर 2014,
  • अपडेटेड 2:11 PM IST

केरल के युवाओं ने एक साहस भरा कदम उठाया है. युवाओं ने आने वाले रविवार को कोच्चि के मरीन ड्राइव में  'हग डे और किस डे' मनाने की घोषणा की है.

युवाओं ने ये फैसला युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं की 'मोरल पुलिसिंग' के जवाब में लिया. युवाओं ने इसके विरोध में 'हग डे और किस डे' का आयोजन करने का फैसला किया है, जिसमें लोगों को भी हिस्‍सा लेने के लिए आमंत्रित किया गया है. युवाओं को कहना है कि सबको प्‍यार करने और इसकी अभिव्‍यक्ति का अधिकार है.

Advertisement

यही नहीं, इसके लिए एक फेसबुक पेज भी खोल दिया गया है, जिसमें इसे लेकर खूब चर्चा हो रही है. युवाओं का कहना है कि इसी कार्यक्रम के तहत वह अपने पार्टनर को सार्वजनिक जगह पर किस करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement