Advertisement

'केसरी' में ऐसे दिखेंगे अक्षय कुमार, लड़ेंगे 10 हजार अफगानियों से

अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्मों में सबसे ज्यादा चर्चा केसरी और गोल्ड की है. हाल ही में अक्षय की केसरी का लुक सामने आया. इसमें वे कुछ बच्चों के साथ नजर आ रहे हैं.

अक्षय कुमार केसरी के सेट पर अक्षय कुमार केसरी के सेट पर
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 22 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 9:25 PM IST

अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्मों में सबसे ज्यादा चर्चा केसरी और गोल्ड की है. हाल ही में अक्षय की केसरी का लुक सामने आया. इसमें वे कुछ बच्चों के साथ नजर आ रहे हैं.

अक्षय कुमार ने 'केसरी' फिल्म के सेट से टि्वटर पर फोटो शेयर की है. लिखा हैः 'आज सेट पर मासूम मुस्कानें. भारत की कुछ महान लड़ाइयों में से एक, सारागढ़ी के युद्ध पर आधारित केसरी में ये मासूम अफगानी बच्चों का किरदार निभा रहे हैं.' बता दें कि अक्षय कुमार की ये फिल्म 21 मार्च, 2019 को होली पर रिलीज होगी.अनुराग सिंह इसको डायरेक्ट कर रहे हैं.

Advertisement

ये फिल्म करण जौहर की प्रोडक्शन हाउस 'धर्मा' के बैनर तले बन रही है. पहले सलमान खान भी अक्षय और करण के साथ पार्टनरशिप करने वाले थे, लेकिन सलमान पीछे हट गए.

PADMAN देखने के बाद बेटे आरव ने अक्षय कुमार से कहे ये तीन शब्द...

ऐसी है केसरी की कहानी

 'केसरी' एक पीरियड ड्रामा है. ये चर्चित सारागढ़ी की लड़ाई पर है, जो 1897 में ब्रिटिश भारतीय सेना की एक छोटी-सी टुकड़ी और अफगानी सेना के बीच हुई थी. इस लड़ाई में ब्रिटिश भारतीय सेना के 21 सिख जवानों ने 10 हजार की तादाद वाली अफगानी सेना का मुकाबला किया था. इस फिल्म में परिणीति चोपड़ा भी नजर आएंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement