Advertisement

दिल्ली में केशव मौर्य की तबीयत बिगड़ी, RML अस्पताल में भर्ती कराए गए

उत्तर प्रदेश में बीजेपी अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य की तबीयत खराब हो गई. उनको राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत के बाद मुख्यमंत्री को लेकर जारी रस्साकसी के बीच मौर्य की तबितय बिगड़ी है.

बीजेपी के यूपी अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य बीजेपी के यूपी अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य
राम कृष्ण
  • नई दिल्ली,
  • 16 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 5:38 PM IST

उत्तर प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य की तबीयत खराब हो गई. उनको राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत के बाद मुख्यमंत्री को लेकर जारी रस्साकसी के बीच मौर्य की तबीयत बिगड़ी है.

मौर्य को देखने के लिए बीजेपी के वरिष्ठ नेता आरएमएल पहुंचे. इनमें उमा भारती, ओम माथुर, सुनील बंसल शामिल हैं. स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा भी मौर्य को देखने पहुंचे. उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के बाद थोड़ी थकावट के कारण उनकी तबीयत ठीक नहीं लग रही थी जिस कारण उन्हें अस्पताल में लाया गया है. मौर्य से बात हुई है और वो पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं. थोड़ी देर में मेडिकल बुलेटिन जारी किया जाएगा.

Advertisement

'आज तक' से बातचीत में क्या कहा?
इससे पहले केशव मौर्य ने गुरुवार को यूपी के नतीजों पर आजतक से खास बातचीत की थी. केशव मौर्य ने कहा कि जिस तरह गंगा में आकर कई धारा मिलती हैं उसी तरह से इस जीत का श्रेय पीएम मोदी को है. संसदीय दल की मीटिंग में पीएम मोदी और अमित शाह जी के साथ मेरा और ओम माथुर जी का अभिनंदन हुआ ये मेरे लिए बड़ी बात है.

मौर्य ने कहा कि जल्द ही विधायक दल की बैठक होगी. उसमें यूपी के सीएम के नाम को लेकर फैसला होगा. अध्यक्ष जी ने कहा कि मैं उन्हें बताऊं कि किसे मुख्यमंत्री बनाना है वो मैं उन्हें बता दूंगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement