Advertisement

अब टीम में जगह पाने के काबिल नहीं रहे पीटरसन: स्टीव वॉ

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ का मानना है कि इंग्लैंड के विवादित बल्लेबाज केविन पीटरसन अब इंग्लैंड की टीम में जगह पाने के काबिल नहीं रहे. पीटरसन को इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने पिछले साल टीम के साथ विवाद के कारण निष्कासित कर दिया था.

केविन पीटरसन को इंग्लैंड के लिए खेले हुए एक साल बीत चुका है केविन पीटरसन को इंग्लैंड के लिए खेले हुए एक साल बीत चुका है
aajtak.in
  • मेलबर्न,
  • 20 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 9:28 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ का मानना है कि इंग्लैंड के विवादित बल्लेबाज केविन पीटरसन अब इंग्लैंड की टीम में जगह पाने के काबिल नहीं रहे. पीटरसन को इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने पिछले साल टीम के साथ विवाद के कारण निष्कासित कर दिया था.

पीटरसन एक साल से भी ज्यादा समय से इंग्लैंड के लिए नहीं खेले हैं. वॉ ने कहा, 'इंग्लैंड को अब आगे की ओर देखना चाहिए. कई बार आपको सफलता के लिए छोटी-छोटी बातों को अनदेखा करना पड़ता है. मुझे नहीं लगता है कि आज की तारीख में पीटरसन एक महान बल्लेबाज हैं.' उनका मानना है कि भले ही हाल में अच्छा पीटरसन ने फॉर्म दिखाया हो और वो अच्छे खिलाड़ी हो लेकिन अब उनमें वह बात नहीं है.

Advertisement

पीटरसन इंग्लैंड के लिए खेलने की इच्छा जाहिर करते रहे हैं. इंग्लिश टीम में वापसी करने के लिए ही उन्होंने आईपीएल के लीग राउंड में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने की बजाय काउंटी टीम सरे के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया. लेकिन स्टीव वॉ का कहना है कि पीटरसन बहुत आत्मकेंद्रित इंसान हैं और पहले घट चुकी घटनाएं भी उनके टीम में वापसी के रास्ते में बाधक हैं.

-इनपुट IANS से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement