Advertisement

मूवी लवर्स ने राहुल गांधी की खाट पंचायत में खाट चोरी मामले पर ली चुटकी

राहुल गांधी की 'खाट सभा' में खाट चोरी मामले में ट्विटर पर ली जा रही है फिल्मी अंदाज में चुटकी. आप भी पढ़ें.

'खाट सभा' 'खाट सभा'
पूजा बजाज
  • नई दिल्ली,
  • 06 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 4:54 PM IST

यूपी के देवरिया में राहुल गांधी की 'खाट सभा' खत्म होने के बाद वहां मौजूद लोगों द्वारा खाट लूटकर ले जाने का मामला छाया हुआ है. इस मामले को देखते सोशल मीडिया पर खूब चुटकी भी ली जा रही है. ट्विटर पर #ReplaceMovieNameswithKhaat हैशटैग खूब ट्रेंड कर रहा है. इस हैशटैग के चलते ट्विटर यूजर्स फिल्म का नाम खाट शब्द से बदलकर कई मजेदार ट्वीट कर रहे हैं. आप भी पढ़ें मूवी लवर्स की ओर से किए गए ये मजेदार ट्वीट्स:

Advertisement

 








Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement