Advertisement

ट्रेड फेयर में खादी की धूम, बन रही है नई स्टाइल स्टेटमेंट

'मां खादी की चादर दे दे.. मैं गांधी बन जाऊं' - यह कविता आप सब ने पढ़ी होगी लेकिन अब खादी आपको सिर्फ गांधी नहीं बल्कि स्टाइलिश भी बना रही है. ट्रेड फेयर के खादी पवेलियन में बिक रही खादी ने अपना अवतार बदला है और जैकेट से लेकर ब्राइडल वियर तक में इस फैब्रिक की धूम नजर आ रही है.

जैकेट से लेकर ब्राइडल वियर तक अब खादी में उपलब्ध हैं जैकेट से लेकर ब्राइडल वियर तक अब खादी में उपलब्ध हैं
स्वाति गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 18 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 6:40 PM IST

'मां खादी की चादर दे दे.. मैं गांधी बन जाऊं' - यह कविता आप सब ने पढ़ी होगी लेकिन अब खादी आपको सिर्फ गांधी नहीं बल्कि स्टाइलिश भी बना रही है. ट्रेड फेयर के खादी पवेलियन में बिक रही खादी ने अपना अवतार बदला है और जैकेट से लेकर ब्राइडल वियर तक में इस फैब्रिक की धूम नजर आ रही है.

Advertisement

आउट डेटेड खादी नए अवतार में
इस बार मेले में सुर्ख लाल रंग में बनी खादी की डिज़ाइनर ड्रेस, ब्लू और क्रीम के कॉम्बिनेशन में ब्राइडल लहंगा और शिमर गोल्ड की पार्टी वियर ड्रेसेज की बेमिसाल रेंज मौजूद है जिन्हें देखकर विश्वास ही नहीं होगा कि वे खादी के बने हैं. लेकिन सच यही है आउटडेटेड हो रहे खादी पर एक्सपेरिमेंट कर इसे नए अवतार में पेश करने का काम FDI के डिजाइनर्स ने किया है, ताकि खादी को फैशन से जोड़ा जा सके.

खादी अब सिर्फ बूढ़ों के लिए नहीं
खादी ग्रामोउद्योग के सीईओ अरुण कुमार ने बताया कि ब्राइडल कलेक्शन का आइडिया इसलिए लाया गया है क्योंकि लोग सोचते है खादी बूढ़ों के लिए है लेकिन हमने यंग लोगों के लिए खादी को ट्रेंडी बनाया है. इसके चलते हर वर्ग के लोग खादी की जमकर खरीदारी कर रहे हैं.

Advertisement

स्टाइलिश जैकेट्स, कुर्ते की जबरदस्त बिक्री
खादी ग्रामोउद्योग पवेलिवन में 50 से ज्यादा स्टाल खादी के कपड़ों के हैं. जिनमें स्टाइलिश जैकेट्स, कुर्ते, ट्राउज़र, शॉल और स्कार्फ की जबरदस्त बिक्री हो रही है. कुछ विक्रेता खादी के कपड़ों पर 20 परसेंट डिस्काउंट भी दे रहे है. खादी के पवेलियन में जैकेट और कुर्तों की बेमिसाल रेंज मौजूद है. 500 से 5000 तक की रेंज में खादी में आपको कई बेहतरीन ऑप्शन मिल जाएंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement