Advertisement

Khagaria Lok Sabha Chunav Result 2019: लोक जनशक्ति पार्टी के महबूब अली जीते

Lok Sabha Chunav Khagaria Result 2019: खगड़िया लोकसभा सीट पर लोक जनशक्ति पार्टी के उम्मीदवार चौधरी महबूब अली कैसर ने जीत दर्ज की है. इस सीट पर 23 अप्रैल को तीसरे चरण में वोट डाले गए थे.

Khagaria Lok Sabha Election Result 2019 Khagaria Lok Sabha Election Result 2019
aajtak.in/पुनीत सैनी
  • नई दिल्ली,
  • 23 मई 2019,
  • अपडेटेड 1:06 PM IST

खगड़िया लोकसभा सीट पर वोटों की गिनती खत्म होने के साथ नतीजे भी साफ हो गए हैं. खगड़िया सीट पर लोजपा उम्मीदवार चौधरी महबूब अली कैसर जीत गए हैं. कैसर ने 2,48,570 वोटों से जीत दर्ज की है. कैसर को कुल 5,10,193 वोट हासिल हुए हैं. दूसरे नंबर पर विकासशील इंसान पार्टी के उम्मीदवार मुकेश साहनी को 2,61,623 मत प्राप्त हुए हैं.

Advertisement

यह बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से एक है. खगड़िया मुंगेर डिवीजन में पड़ता है जिसका जिला मुख्यालय खगड़िया सिटी में है. 2011 की जनगणना के मुताबिक खगड़िया बिहार का सबसे कम आबादी वाला जिला है जहां 1,276,677 लोग रहते हैं. सीट पर मतगणना के दौरान मिलने वाले रुझान और अंतिम परिणाम जानने के लिए इस पेज पर बने रहें और इसे रिफ्रेश करते रहें.

LIVE UPDATES

- लोक जनशक्ति पार्टी के उम्मीदवार चौधरी महबूब अली कैस 62 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं. दूसरे नंबर पर विकासशील इंसान पार्टी के मुकेश साहनी हैं.

कब और कितनी हुई वोटिंग

खगड़िया लोकसभा सीट पर 23 अप्रैल को तीसरे चरण में वोट डाले गए थे. चुनाव आयोग के मुताबिक इस सीट पर कुल 1673352 पंजीकृत मतदाता हैं, जिनमें से 964995 ने वोट डाला. सीट पर कुल 57.67 प्रतिशत वोटिंग हुई.

Advertisement

Lok Sabha Election Results 2019 LIVE: देखें पल-पल का अपडेट

प्रमुख उम्मीदवार

खगड़िया लोकसभा सीट पर इस बार महागठबंधन में शामिल विकासशील इंसान पार्टी के मुकेश साहनी और लोक जन शक्ति पार्टी के चौधरी महबूब अली कैसर के बीच कांटे का मुकाबला था. मुकेश साहनी बॉलीवुड के फेमस सेट डिजाइनर हैं और निषादों की राजनीति में इनका बड़ा दखल है.

2014 का चुनाव

2014 के लोकसभा चुनाव में इस सीट से एलजेपी उम्मीदवार चौधरी महबूब अली कैसर ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने आरजेडी प्रत्याशी कृष्णा कुमारी यादव को हराया. कैसर को जहां 313806 वोट मिले तो यादव को 237803 वोट. वोट प्रतिशत देखें तो कैसर को जहां 35.01 प्रतिशत मत हासिल हुए तो कृष्णा यादव को 26.53 प्रतिशत वोट मिले. इस सीट पर तीसरे स्थान पर नोटा रहा जिसके तहत 23868 वोट दर्ज हुए.

Bihar Chunav Result LIVE: बिहार में 5 पार्टियों का महागठबंधन, लेकिन 2 सीटों के लाले

सामाजिक ताना-बाना

खगड़िया जिला सात नदियों गंगा, कमला बालन, कोशी, बूढ़ी गंडक, करहा, काली कोशी और बागमती से घिरा हुआ है. यह जिला सहरसा जिले के उत्तर, मुंगेर और बेगूसराय जिले के दक्षिण, भागलपुर और मधेपुरा जिले के पूर्व और समस्तीपुर जिले के पश्चिम से घिरा हुआ है. इस जिले में 2 अनुमंडल, 7 प्रखंड, 129 पंचायत और 306 गांव हैं. इस संसदीय क्षेत्र में छह विधानसभा सीटें हैं. इनके नाम हैं-सिमरी बख्तियारपुर, खगड़िया, हसनपुर, बेल्दउर, अलौली (एससी) और परबत्ता. इनमें अलौली विधानसभा सीट एससी के लिए आरक्षित है.

Advertisement

सीट का इतिहास

खगड़िया लोकसभा सीट पर ज्यादातर कांग्रेस और जेडीयू का कब्जा रहा. 1957 और 1962 में कांग्रेस के जियालाल मंडल यहां से जीते. 1967 में संयुक्ता सोशलिस्ट पार्टी के कामेश्वर सिंह, 1971 में संयुक्ता सोशलिस्ट पार्टी के ज्ञानेश्वर प्रसाद यादव, 1980 में कांग्रेस के सतीश प्रसाद सिंह, 1984 में कांग्रेस के चंद्र शेखर प्रसाद वर्मा को जीत मिली. 1989 और 1991 में जनता दल के राम शरण यादव, 1996 में जनता दल के अनिल कुमार यादव, 1998 में समता पार्टी के शकुनि चौधरी कुशवाहा, 1999 में जेडीयू की रेणु कुमारी सिंह, 2004 में आरजेडी के रवींद्र कुमार राणा, 2009 में जेडीयू के दिनेश लाल यादव और 2014 में एलजेपी के महबूब अली कैसर को जीत मिली.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement