UP में खाप पंचायत ने सिर्फ दो बच्चे पैदा करने का फरमान सुनाया

अपने तुगलकी फरमान के लिए चर्चित खाप पंचायतों ने यूपी में एक नया फरमान सुनाया है. शामली जिले की एक पंचायत ने सोमवार को कहा कि गांववाले सिर्फ दो बच्चे ही पैदा करेंगे.

Advertisement
शामली (उत्तर प्रदेश) शामली (उत्तर प्रदेश)

aajtak.in

  • शामली (उत्तर प्रदेश),
  • 16 सितंबर 2014,
  • अपडेटेड 3:47 PM IST

अपने तुगलकी फरमान के लिए चर्चित खाप पंचायतों ने यूपी में एक नया फरमान सुनाया है. शामली जिले की एक पंचायत ने सोमवार को कहा कि गांववाले सिर्फ दो बच्चे ही पैदा करेंगे. यह फैसला भैंसवाल गांव की खाप पंचायत में लिया गया.

खाप पंचायत के नेता का कहना है कि खाप पंचायत के इस फरमान का दोनों समुदायों ने स्वागत किया है. पंचायत का तर्क था कि फैमिली प्लानिंग करने से आने वाली पीढ़ी को अच्छी शिक्षा मिल सकेगी, उनका विकास हो सकेगा.

Advertisement

खाप पंचायत ने 40 गावों में रहने वालों को फरमान जारी कर कहा है कि वे दो से ज्यादा बच्चे पैदा ना करें.  ज्यादा बच्चे होने से गरीबी और पिछड़ापन फैलता है. इसलिए हमने दोनों समुदायों के लोगों को कहा है कि अगर मुमकिन हो तो दो बच्चों की पॉलिसी को फॉलो करें.

हालांकि बाद में पंचायत के प्रभारी लोगों ने इसका खंडन किया. उन्होंने कहा कि हो सकता है कि यह किसी की निजी राय हो, लेकिन ऐसी कोई पंचायत नहीं हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement