Advertisement

बिग बॉस जाना चाहती थी खतरों के खिलाड़ी की ये कंटेस्टेंट पर पति को है नफरत

इसी के साथ अमृता ने बिग बॉस को लेकर भी बात की. अमृता ने कहा- मेरे पति उस शो को करने के लिए कभी इजजात नहीं देते.

अमृता खानविलकर अमृता खानविलकर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 12:37 PM IST

बिग बॉस 13 खत्म हो गया है और खतरों के खिलाड़ी शुरू हो चुका है. इस बार खतरों के खिलाड़ी में कई नामी सितारों ने हिस्सा लिया है. शो में एक्ट्रेस और डांसर अमृता खानविलकर भी नजर आ रही हैं. पहले हफ्ते में अमृता ने काफी अच्छे से स्टंट परफॉर्म किए और सुरक्षित हो गईं.

एक्ट्रेस ने स्पॉटबॉय से बातचीत में शो की जर्नी, स्टंट और कंटेस्टेंट को लेकर बातचीत की है.

Advertisement

एक्ट्रेस ने कहा- 'मुझे लगता है कि अगर किसी एक्टर को खतरों के खिलाड़ी ऑफर होता है तो उसे वो जरूर करना चाहिए. क्योंकि लाइफ टाइम एक्सपीरियंस है. आप इस तरह का एक्सरपीरियंस पैसे खर्च करके भी नहीं पा सकते हैं. खतरों के खिलाड़ी में हर स्टंट एक शॉक की तरह होता है. एक कंटेस्टेंट के तौर पर मैं हमारे डर के बारे में बात कर रही हूं.'

तापसी पन्नू ने किया खुलासा, पिंक के लिए अवॉर्ड ना मिलने पर टूटा था दिल

कंटेस्टेंट ने शहनाज गिल को बताया बायस्ड, कहा- आप मुझे शादी के लिए पसंद नहीं आईं

अमृता के पति को नहीं पसंद बिग बॉस

इसी के साथ अमृता ने बिग बॉस को लेकर भी बात की. अमृता ने कहा- 'मेरे पति उस शो को करने के लिए कभी इजाजत नहीं देते. हिमांशु बहुत ही अलग तरह के इंसान हैं. वो बहुत क्लियर हैं. उन्हें घर में भी लड़ाई-झगड़ा करना पसंद नहीं है तो टीवी पर वो भी बिग बॉस में NO-NO. इस साल का बिग बॉस का सफर शानदार था. जब वो घर पर नहीं होते हैं तो मैं वो शो देखती हूं और जब वो आने वाले होते हैं तो तुरंत चैनल बदल देती हूं.'

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement