
टेलीविजन रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी-डर का ब्लॉकबस्टर रिटर्न्स' से बेदखल हुईं छोटे पर्दे की एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा का कहना है कि उन्हें शो में कीड़े-मकौड़े वाले स्टंट कर करके चिढ़ हो गई थी. वह उन्हें झेल नहीं पा रही थीं, इसलिए इससे बेदखल हो गईं.
रिद्धी शो से बेदखल होने वालीं चौथी प्रतिभागी हैं. 'सावित्री' और 'नच बलिए 6' जैसे टीवी सीरियल में नजर आईं रिद्धी के लिए 'खतरों के खिलाड़ी..' का अनुभव अच्छा रहा. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, 'मेरा मानना था कि मैं किसी चीज से डरती या घबराती नहीं हूं. मैं यह परखने गई थी और मुझे अहसास हुआ कि मैं सच में किसी चीज से नहीं डरती.' उन्होंने कहा, 'मेरा आखिरी स्टंट कॉकरोच के साथ था. ऐसा नहीं है कि मैं डर गई थी, बल्कि मुझे उनसे चिढ़ हो गई थी. इसलिए मुझे शो से बाहर होने का डर नहीं था.'
'खतरों के खिलाड़ी..' शो में फिलहाल एक्टर आशीष चौधरी, हुसैन कुवाजेरवाला, इकबाल खान, सना खान, सागरिका घटगे, रश्मि देसाई , आशा नेगी, सिंगर एक्टर मियांग चैंग, कबड्डी खिलाड़ी राकेश कुमार और नतालिया कौर बची हैं.