Advertisement

खतरों के खिलाड़ी होस्ट नहीं करेंगे रोहित शेट्टी, वायरल ट्वीट से सामने आई सच्चाई

अब खबर आ रही है कि खतरों के खिलाड़ी के स्पेशल एडिशन में रोहित शेट्टी होस्ट करते नहीं दिखेंगे. दरअसल ऐसा कहा जा रहा है कि रोहित शेट्टी को अपनी फिल्मों के सिलसि‍ले में कुछ दिनों के लिए हैदराबाद जाना पड़ेगा.

खतरों के खिलाड़ी खतरों के खिलाड़ी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 10:47 AM IST

रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी का सीजन 10 दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. शो में दिखाए जा रहे मुश्किल स्टंट और कंटेस्टेंट्स के जज्बे से हर कोई खुश है. शो में रोहित शेट्टी की होस्टिंग भी चार चांद लगाने का काम कर रही है. लेकिन अब खबर आ रही है कि खतरों के खिलाड़ी के स्पेशल एडिशन में रोहित शेट्टी होस्ट करते नहीं दिखेंगे.

Advertisement

खतरों के खिलाड़ी होस्ट नहीं करेंगे रोहित?

एक न्यूज पोर्टल की खबर के मुताबिक खतरों के खिलाड़ी के स्पेशल एडिशन का नाम खतरों के खिलाड़ी मेड इन इंडिया हो सकता है. वहीं कयास ऐसे भी लगाए जा रहे हैं कि शो दो एपिसोड रोहित शेट्टी होस्ट नहीं कर पाएंगे. उनकी जगह कोरियोग्रोफर और डायरेक्टर फराह खान को अप्रोच किया गया है. सोशल मीडिया पर फराह के कुछ ट्वीट्स भी वायरल हैं जिन्हें इस बात की पुष्टि हो रही है कि वे खतरों के खिलाड़ी होस्ट करने जा रही हैं. वे ट्वीट में कह रही हैं कि उन्हें डर नहीं लग रहा है और वे दूसरों से डेयरिंग करवाने आ रही हैं.

दरअसल ऐसा कहा जा रहा है कि रोहित शेट्टी को अपनी फिल्मों के सिलसिले में कुछ दिनों के लिए हैदराबाद जाना पड़ेगा. इसलिए वे शो की शूटिंग के लिए मौजूद नहीं रहेंगे. लेकिन क्योंकि इस शो में रोहित शेट्टी की अहम भूमिका होती है, उसे देखते हुए मेकर्स ने ऐसी तैयारी की है कि रोहित शेट्टी को सिर्फ दो एपिसोड के लिए रीप्लेस किया गया है.

Advertisement

पैसों के लिए सड़क पर करतब दिखा रही बुजुर्ग महिला, मदद को आगे आए रितेश देशमुख

किर्गिस्तान में फंसे छात्रों की वतन वापसी, सोनू सूद बोले- खुशी का ठिकाना नहीं

इस नए शो की बात करें तो इसमें खतरों के खिलाड़ी के पिछले सीजन्स के बेहतरीन सेलेब्स फिर मुश्किल स्टंट कर एक दूसरे को टक्कर देने की कोशिश करेंगे. खबरों के मुताबिक इस नए एडिशन में करण पटेल, निया शर्मा, जय भानुशाली, रश्मि देसाई, करण वाही जैसे सितारे फिर इस शो का हिस्सा बन सकते हैं. वहीं खतरों के खिलाड़ी 10 की बात करें तो ये अब अपने फिनाले के करीब आ गया है. करिश्मा तन्ना, करण पटेल और बलराज के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement