Advertisement

हरियाणा: स्कूलों में NCC को ऑप्‍शनल सब्‍जेक्‍ट लेने के लिए मिली मंजूरी

हरियाणा में राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) को 8वीं, 9वीं और 10वीं कक्षाओं के पाठ्यक्रम में एक ऑप्‍शनल सब्‍जेक्‍ट के तौर पर शुरू किए जाने की मंजूरी मिल गई है.

NCC students NCC students

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राज्य के स्कूलों और कॉलेजों में राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) को एक ऑप्‍शनल सब्‍जेक्‍ट के तौर पर शुरू करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी.

एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि स्कूली शिक्षा महानिदेशक और भिवानी स्थित हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव को निर्देश दिया गया है कि वे 8वीं, 9वीं और 10वीं कक्षाओं के पाठ्यक्रम में एनसीसी को एक ऑप्‍शनल सब्‍जेक्‍ट के तौर पर शुरू करें. प्रवक्ता ने यह भी बताया कि यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) से अनुरोध किया गया है कि वह हरियाणा की कम से कम एक ऐसी यूनिवर्सिटी चुने जहां एनसीसी को कॉलेजों में स्नातक स्तर पर एक वैकल्पिक विषय के तौर पर शुरू किया जा सके.

Advertisement

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक को निर्देश दिए गए हैं कि वह शिविरों के दौरान जख्मी होने वाले एनसीसी कैडेट्स को निशुल्क मेडिकल सहायता मुहैया कराएं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement