Advertisement

गिरिराज सिंह बोले- खिलाफत आंदोलन का केंद्र बन गया है शाहीन बाग

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने शाहीन बाग को लेकर विपक्ष, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) पर निशाना साधा है. उनका कहना है कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी शाहीन बाग पर राजनीति करती आई है.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने शाहीन बाग पर साधा निशाना केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने शाहीन बाग पर साधा निशाना
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 6:24 PM IST

  • शाहीन बाग को लेकर कांग्रेस और AAP करती आईं हैं राजनीति
  • शाहीन बाग में सांप्रदायिक राजनीति का खेल खेल रहा विपक्ष-गिरिराज

शाहीन बाग को लेकर नेताओं की तरह तरह की बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है. बजट सत्र से पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के बाद यहां संसद भवन परिसर में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मीडिया से शुक्रवार को कहा, 'शाहीन बाग खिलाफत आंदोलन का केंद्र बन गया है और विपक्ष इस पूरे मामले में सांप्रदायिक राजनीति का खेल खेल रहा है.'

Advertisement

नफरत बढ़ाने के जिम्मेदार विपक्ष?

समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक केंद्रीय मंत्री ने गिरिराज सिंह कहा कि इस पूरे मामले में राजनीति विपक्ष, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) करती आई है. उन्होंने सवाल किया, 'आप इमाम को 18 हजार रुपये तनख्वाह देंगे, 16 हजार रुपये देंगे, 9 हजार रुपये रखरखाव का खर्च देंगे, तो पंडितों और पुजारियों के मन में नफरत बढ़ेगी या नहीं?'

ये भी पढ़ें: धरने के बीच पुलिसबल के साथ शाहीन बाग पहुंचे चुनाव आयोग के अधिकारी

केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, 'आप शाहीन बाग को जाकर समर्थन करेंगे, जो खिलाफत आंदोलन का केंद्र बन गया है. शरजील इमाम (जैसे लोग) वहां बयान कर रहा है. फिर भी दोष हम पर दिया जा रहा है.'

बता दें इसी तरह हरिनगर विधानसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने भी  शाहीन बाग को लेकर निशाना साधा था. उन्होंने लिखा कि शाहीन बाग देशद्रोह का अड्डा बन चुका है, 11 तारीख को नतीजे आते ही सबसे पहले इन अड्डों पर सर्जिकल स्ट्राइक की जाएगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल को आतंकी कहकर क्या बीजेपी ने कर दी गोत्र वाली गलती? 

तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने एक वीडियो ट्वीट कर लिखा, 'शाहीन बाग समर्थकों द्वारा कल जंतर मंतर से कहा गया कि भारतीय सेना अपने लोगों को मारती है, भारतीय सेना की तुलना पाकिस्तानी सेना से की जा रही है. शाहीन बाग देशद्रोह का अड्डा बन चुका है, 11 तारीख को नतीजे आते सबसे पहले इन अड्डों पर सर्जिकल स्ट्राइक की जाएगी.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement