
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) में डिपार्टमेन्ट ऑफ इमरजेंसी मेडिसिन के विस्तार तथा एडवांस्ड ऑप्थाल्मिक सेन्टर खोले जाने की घोषणा की.
अखिलेश ने कहा कि इन विभागों के लिए जितने भी धन की आवश्यकता होगी वह उपलब्ध कराया जाएगा. चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में शोध के लिए भी राज्य सरकार धन की कमी नहीं होने देगी क्योंकि इस संस्थान की इसी बल पर पूरे देश में एक विशिष्ट पहचान है.
अखिलेश यादव शुक्रवार को संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान के 17वें दीक्षान्त समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करने गए थे.
यादव ने एसजीपीजीआई की प्रशंसा करते हुए कहा कि दिन पर दिन महंगे होते जा रहे इलाज के बावजूद यह संस्थान गरीबों का इलाज कर बहुत बड़ी सेवा कर रहा है. उन्होंने कहा कि एसजीपीजीआई नहीं होता तो तमाम गरीब इलाज से महरूम रह जाते.
यादव ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार की जरूरत महसूस की जा रही है. अभी भी गांवों में डॉक्टर नहीं हैं. चिकित्सा विज्ञान में शोध और अनुसंधान के जितने अवसर इस संस्थान में मौजूद हैं और कहीं नहीं हैं. शायद यही वजह है कि जितने लोगों को चिकित्सा सुविधा मिलनी चाहिए नहीं मिल पा रही है. उत्तर प्रदेश में और अधिक संख्या में मेडिकल कॉलेज और चिकित्सा संस्थान खोले जाने की जरूरत है.