Advertisement

शिवसेना के विरोध और कड़ी सुरक्षा के बीच मुंबई में कसूरी की किताब का विमोचन

कालिख कांड और शि‍वसेना के पुरजोर विरोध के बावजूद मुंबई में पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद कसूरी की किताब Neither a Hawk, Nor a Dove का सोमवार को विमोचन किया गया. कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार को खुद कसूरी कार्यक्रम में मौजूद रहे. उन्होंने सुरक्षा और कार्यक्रम के आयोजन के लिए देवेंद्र फड़नवीस सरकार का धन्यवाद किया.

पूर्व पाकिस्तानी विदेश मंत्री खुर्शीद कसूरी पूर्व पाकिस्तानी विदेश मंत्री खुर्शीद कसूरी
स्‍वपनल सोनल
  • मुंबई,
  • 12 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 10:35 PM IST

कालिख कांड और शि‍वसेना के पुरजोर विरोध के बावजूद मुंबई में पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद कसूरी की किताब Neither a Hawk, Nor a Dove का सोमवार को विमोचन किया गया. कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार को खुद कसूरी कार्यक्रम में मौजूद रहे. उन्होंने सुरक्षा और कार्यक्रम के आयोजन के लिए देवेंद्र फड़नवीस सरकार का धन्यवाद किया.

कसूरी ने कहा, 'जरूरी नहीं कि हर पाकिस्तानी भारत विरोधी हो.' पाकिस्तान के पूर्व मंत्री ने अपनी किताब की प्रति राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी, नटवर सिंह और यशवंत सिंह को भी भेंट कर चुके हैं.

Advertisement

वाजपेयी का रास्ता था सही: कसूरी
कसूरी ने किताब विमोचन के मौके पर आगे कहा, 'मुझे उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महसूस करेंगे कि भारत-पाक संबंधों में सुधार के लिए अटल बिहारी वाजपेयी का रास्ता सही था.' उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकास का वादा किया है, लेकिन हमें शांति चाहिए.

उद्धव से मिलेंगे सुधींद्र कुलकर्णी
इस पूरी कवायद के बीच शिवसेना का विरोध झेलने वाले सुधींद्र कुलकर्णी ने कहा कि वह मंगलवार को उद्धव ठाकरे से मुलाकात करेंगे. कुलकर्णी ने कहा कि उनका मुंबई से पुराना नाता है और वह पिछली गलतियों को सुधारना चाहते हैं.

इससे पहले सोमवार को दिनभर के घटनाक्रम में जहां पहले विरोध का स्वर बुलंद करते हुए शि‍वसेना ने पूर्व बीजेपी नेता सुधींद्र कुलकर्णी के मुंह पर काली स्याही पोत दी, वहीं दिन ढलते-ढलते कुलकर्णी को पाकिस्तानी एजेंट बताते हुए अपने इस कदम पर खुद ही पीठ थपथपा ली.

Advertisement

शि‍वसेना नेता संजय राउत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर कहा कि कसूरी ने बतौर विदेश मंत्री भारत के खि‍लाफ काम किया है और ऐसे इंसान का रेड कारपेट बिछाकर वह मुंबई में स्वागत करने नहीं देगी. पार्टी ने इस ओर मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस को भी चिट्ठी लिखकर दखल देने की मांग की.

संजय राउत ने कहा, 'कसूरी के किताब के विमोचन कार्यक्रम का शि‍वसेना ने शुरू से विरोध किया. आज आपने हमारा रूप भी देख लिया. पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री के कार्यक्रम का पाकिस्तानी एजेंट ने आयोजन किया. लेकिन उनका मुंह काला हो गया और वह अब अपना काला मुंह लेकर घूम रहे हैं.' राउत ने कहा कि यह कोई व्यक्ति‍गत लड़ाई नहीं है और शिवसेना हमेशा से पाकिस्तान के खिलाफ लड़ने वाली राष्ट्रवादी संगठन है. कसूरी की किताब में भारत विरोधी बातें लिखी हुई हैं.

चिट्ठी में कसूरी के भारत विरोधी काम का ब्योरा
राउत ने बताया कि सीएम को लिखी चिट्ठी में शिवसेना ने कसूरी के बतौर पाकिस्तानी विदेश मंत्री रहते हुए भारत के खिलाफ किए गए कार्यों का ब्योरा दिया है. इसमें अलगाववादियों से कसूरी के मुलाकात का जिक्र है. संजय राउत ने कहा, 'कसूरी ने बतौर विदेश मंत्री न सिर्फ अलगाववादियों से बात की, बल्कि‍ उन्हें एकजुट होने का सुझाव भी दिया. साथ ही यह भी कहा कि उनकी एकजुटता से पाकिस्तान को ताकत मिलेगी.'

Advertisement

शिवसेना ने कहा कि हिंदुस्तान के खिलाफ किसी भी गतिविधि‍ को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और पार्टी का विरोध आगे भी कायम रहेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement