Advertisement

आधी रात को इस तरह वर्कआउट करती हैं खुशी-जाह्नवी, देखें वीडियो

खुशी और जाह्नवी वीडियो में मस्ती करती आईं नजर. मेकअप रूम का वीडियो आया सोशल मीडिया पर.

खुशी और जाह्नवी खुशी और जाह्नवी
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 14 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 10:00 PM IST

श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटियां खुशी और जाह्नवी कपूर की बॉन्ड‍िंग काफी मजबूत है. दोनों बहनों का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उनका एक-दूसरे के लिए प्रेम साफ दिखता है.

इस वीडियो में खुशी और जाह्नवी मेकअप रूप में आधी रात को वर्कआउट कर रही हैं. दोनों मस्ती के मूड में नजर आ रही हैं. जाह्नवी छोटी बहन खुशी के कंधे पर हैं और खुशी स्कॉट्स कर रही हैं.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक, ''इस बार शो में जाह्नवी अपना डेब्यू करेंगी. उनके जोड़ीदार बनेंगे अर्जुन कपूर, दोनों एक-दूसरे के काफी करीब हैं. मुश्किल की घड़ी में अर्जुन ने जाह्नवी-खुशी की हिम्मत बांधी. शो में वे दोनों एक-दूसरे के सीक्रेट्स से पर्दा उठाएंगे.'' बता दें, श्रीदेवी के निधन के बाद से अर्जुन कपूर, जाह्नवी-खुशी के करीब आ गए हैं. वे अंशुला की ही तरह उनका भी ख्याल रखते हैं.

खबरें हैं कि जाह्नवी-अर्जुन के अलावा न्यूली मैरिड कपल भी शो में नजर आएंगे. इनमें विराट कोहली-अनुष्का शर्मा और सोनम कपूर-आनंद आहूजा शामिल हैं. इसके अलावा करण के शो में स्टारकिड्स भी देखने को मिल सकते हैं. इस लिस्ट में सुहाना खान, अहान पांडे, अनन्या पांडे के नाम हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement