Advertisement

'मैं 15 साल का था, जब करीना ने बॉलीवुड में कदम रखा था': अर्जुन कपूर

फिल्म 'की एंड का' के रिलीज से पहले हिट जोड़ी हो रही करीना कपूर और अर्जुन कपूर के बारे क्या यह बात आप जानते हैं कि जब करीना कपूर ने बतौर एक्ट्रेस फिल्म जगत में जब कदम रखा था, तब अर्जुन कपूर सिर्फ 15 साल के थे.

पूजा बजाज/IANS
  • नई दिल्ली,
  • 12 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 7:19 PM IST

बॉलीवुड लवर्स को करीना कपूर और अर्जुन कपूर की आने वाली फिल्म 'की एंड का' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं क्योंकि फिल्म का मजेदार प्लॉट और हिट हो रहे गाने दर्शकों को अट्रैक्ट कर रहे हैं.

इस फिल्म के प्रमोशन में जुटे अर्जुन कपूर और करीना की ऑन स्क्रीन कैमिस्ट्री की खूब तारीफ हो रही है. हाल ही में अर्जुन ने कहा कि जब करीना कपूर ने बतौर एक्ट्रेस फिल्म जगत में जब कदम रखा था, तब वह सिर्फ 15 साल के थे. अर्जुन को आर. बाल्की की आने वाली फिल्म 'की एंड का' में करीना के सह-कलाकार की भूमिका में देखा जाएगा.

Advertisement

इस फिल्म के बारे में अर्जुन कपूर ने कहा, 'मैं 15 साल का था, जब करीना ने बॉलीवुड में कदम रखा था. मैं इससे पहले उनसे मिल चुक था और तब से मैं उन्हें जानता हूं. वह अब भी वैसी ही हैं. मैं अब भी उनका मजाक बनाता हूं, जैसे पहले करता था.'

देखें अर्जुन कपूर और करीना कपूर की फिल्म 'की एंड का' का ट्रेलर:

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement