Advertisement

कहो ना प्यार है के बाद ऋतिक रोशन से नफरत करने लगे थे किच्चा सुदीप, पत्नी है वजह

फिल्म प्रमोशन के दौरान किच्चा ने ऋतिक रोशने से जुड़ा एक खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि कहो ना प्यार है के बाद मुझे जितनी नफरत ऋतिक रोशन से हुई उतनी किसी से नहीं हुई.

किच्चा सुदीप किच्चा सुदीप
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 1:53 PM IST

साउथ सुपर स्टार किच्चा सुदीप दबंग 3 में नजर आने वाले हैं. फिल्म में वो विलेन के रोल में हैं. मूवी 20 दिसंबर को रिलीज होगी. अब फिल्म प्रमोशन के दौरान किच्चा ने ऋतिक रोशने से जुड़ा एक खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि कहो ना प्यार है के बाद मुझे जितनी नफरत ऋतिक रोशन से हुई उतनी किसी से नहीं हुई.

Advertisement

इस वजह से किच्चा ने 10 से ज्यादा बार देखी कहो ना प्यार है

बॉलीवुड हंगामा से इंटरव्यू में किच्चा ने कहा- 'मुझे लगता है कि अगर मैं ऋतिक रोशन के साथ एक फिल्म करूंगा, तो जो पहला व्यक्ति सेट पर रिपोर्ट करेगा, वो मेरी पत्नी होगी. वो ऋतिक रोशन की बहुत बड़ी फैन है. मेरी पत्नी की वजह से मैंने कहो ना प्यार है, जो कि ऋतिक की पहली फिल्म थी उसे 10 से ज्यादा बार देखा है.'

'मेरी पत्नी ने मुझे धमकी दी थी कि अगर मैं फिल्म देखने नहीं जाऊंगा, तो वो किसी और के साथ चली जाएगी और वो लड़की नहीं होगी. तो, मैं गया, बैठा, फिल्म देखी और वापस आ गया. जब मैंने पहली बार फिल्म देखी, तो मुझे बहुत पसंद आई. मुझे ऋतिक बहुत पसंद आए. उनका डांस... लेकिन मैंने इसके बाद कभी किसी से नफरत नहीं की. जब भी ऋतिक डांस कर रहा होता तो वो मेरा हाथ पकड़ते हुए मुझे पिंच करती और मेरा हाथ पकड़ती और मुझे लगता कि अरे मैं भी एक्टर हूं. कहो ना प्यार है मेरी जिंदगी में एक पेज बन गई. हमने फिल्म की सफलता में बहुत बड़ा योगदान दिया है.'

Advertisement

फिल्म दबंग की बात करें तो बता दें कि फिल्म में सलमान खान, सोनाक्षी सिन्हा, सई मंजरेकर मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म को प्रभुदेवा ने डायरेक्ट किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement