Advertisement

किडमैन को फैशन से नहीं रहा लगाव | हुस्‍न जो दीवाना बना दे...

हॉलीवुड अभिनेत्री निकोल किडमैन को अब फैशन से ज्यादा लगाव नहीं रहा. वह अपनी स्टाइल को ‘साधारण’ करार देती हैं.

भाषा
  • लंदन,
  • 03 दिसंबर 2010,
  • अपडेटेड 1:52 PM IST

हॉलीवुड अभिनेत्री निकोल किडमैन को अब फैशन से ज्यादा लगाव नहीं रहा. वह अपनी स्टाइल को ‘साधारण’ करार देती हैं.

आस्ट्रेलिया की इस दिलकश अदाकारा को अपने मौजूदा पति कीथ अर्बन से दो साल की बच्ची भी है. उन्होंने अपने पूर्व पति और हॉलीवुड सुपर स्टार टॉम क्रूज के साथ वैवाहिक जीवन के दौरान दो बच्चों को गोद लिया था.

किडमैन ने कहा, ‘अब मेरे पास एक बच्ची है इसीलिए मैं इन दिनों साधारण कपड़े पहनती हूं. जब मैं 20-30 साल की थी तब फैशन को लेकर मेरा खासा लगाव था. उस वक्त मैं बेहतरीन पहनावा पसंद करती थी.’ उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि अब फैशन में मेरी रुचि कम हो गई है. अब मेरी रुचि साधारण पहनावे में ज्यादा है.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement