Advertisement

काबुल में संदिग्ध आतंकियों से छुड़ाई गईं भारतीय महिला जूडिथ डिसूजा, सुषमा स्वराज ने दी जानकारी

अफगानिस्तान के काबुल में करीब डेढ़ महीने पहले अगवा की गई कोलकाता की जूडिथ डिसूजा को सकुशल रिहा करवा लिया गया है. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर यह जानकारी दी.

जूडिथ शनिवार शाम तक दिल्ली पहुंच जाएंगी जूडिथ शनिवार शाम तक दिल्ली पहुंच जाएंगी
केशव कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 23 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 10:35 PM IST

पिछले महीने काबुल में संदिग्ध आतंकवादियों द्वारा अगवा कर ली गईं भारतीय सहायता कर्मी जुडिथ डिसूजा मुक्त कराए जाने के बाद आज अपने घर लौट आईं. काबुल से लौटने के तुरंत बाद जुडिथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की. पीएम मोदी ने जुडिथ का भारत में स्वागत किया और उन्हें मुक्त कराने में सहयोग के लिए अफगान राष्ट्रपति अशरफ गनी का शुक्रिया अदा किया.

Advertisement

मुताबिक जूडिथ कोलकाता जाएंगी. स्वराज ने जूडिथ की सुरक्षित रिहाई के लिए अफगानिस्तान में अपने एंबेसडर मनप्रीत वोहरा को बधाई दी. इसके साथ ही उन्होंने अफगानिस्तान प्रशासन को इस मुहिम में मदद करने के लिए शुक्रिया भी कहा.

जूडिथ के भाई जेरोम ने शुक्रवार को ही राजधानी दिल्ली में स्वराज से मुलाकात कर अपनी बहन की सुरक्षित रिहाई के लिए मदद मांगी थी.

विदेश मंत्री से मिला था जुडिथ का भाई
जेरोम ने बताया था कि उन्होंने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निवास पर पर जाकर मुलाकात की. स्वराज ने उन्हें भरोसा दिलाया था कि जूडिथ को वापस लाने की हरसंभव कोशिश की जा रही है. उनके भरोसे से उम्मीद जगी कि मेरी बहन जल्द घर वापस आ जाएगी.

जूडिथ के परिजनों ने पीएम मोदी से की थी अपील
जूडिथ के परिजनों ने पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर उसकी सुरक्षित रिहाई के लिए अपील की थी. संदिग्ध आतंकवादियों ने 40 साल की जूडिथ को नौ जून को काबुल में उनके दफ्तर के बाहर से अगवा कर लिया था.

Advertisement

आगा खां फाउंडेशन में काम करती थीं जूडिथ
जूडिथ वहां आगा खां फाउंडेशन के लिए वरिष्ठ तकनीकी सलाहकार के रूप में काम कर रही थी. जब उन्हें अगवा किया गया था, उसी हफ्ते वह अपने घर कोलकाता लौटने वाली थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement