Advertisement

यूपी में बढ़ीं किडनैपिंग की घटनाएं, कानपुर-गोंडा के बाद अब नोएडा से 10 साल का बच्चा लापता

बच्चे को गायब हुए एक हफ्ते से भी ज्यादा का वक्त हो चुका है और परिजन तभी से थाने का चक्कर काट रहे हैं. मगर न तो परिजनों को उसकी कोई खबर लगी और न ही पुलिस कोई कार्रवाई कर रही है.

अपने घर से कुछ सामान लेने के लिए निकला था लापता बच्चा अपने घर से कुछ सामान लेने के लिए निकला था लापता बच्चा
तनसीम हैदर
  • गौतमबुद्ध नगर,
  • 27 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 10:32 AM IST

  • पिछले 7 दिनों से लापता है 5वीं में पढ़ने वाला बच्चा

  • पुलिस के रवैये से काफी नाराज हैं शिवम के परिजन

उत्तर प्रदेश पुलिस बदमाशों के हौसले तोड़ने में लगी है लेकिन ऐसा लग रहा है कि राज्य में अपहरणकर्ताओं के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. कानपुर में संजीत कांड में फिरौती के बाद भी हत्या व गोंडा में किराना व्यवसायी के पुत्र का दिनदहाड़े अपहरण इसका एक बड़ा उदाहरण है. अभी इन घटनाओं को बीते कुछ ही समय हुआ है कि नोएडा में 10 साल का मासूम शिवम संदिग्ध हालातों में लापता हो गया.

Advertisement

आपको बता दें कि यह मामला सेक्टर 20 थाना क्षेत्र के हरौला का है. जहां लापता मासूम 5वीं कक्षा का छात्र है. परिजनों ने उसके लापता होने की पुलिस में शिकायत की तो पुलिस ने खानापूर्ति के लिए गुमशुदगी दर्ज कर ली है. बच्चे को गायब हुए एक हफ्ते से भी ज्यादा का वक्त हो चुका है और परिजन तभी से थाने का चक्कर काट रहे हैं. मगर न तो परिजनों को उसकी कोई खबर लगी और न ही पुलिस कोई कार्रवाई कर रही है.

यह भी पढ़ें: UP के कासगंज में ट्रिपल मर्डर से सनसनी, अखिलेश बोले- प्रदेश में बदमाशों की सत्ता

लापता बच्चे के पिता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उन्होंने शिवम को पास के ही एक दुकान से पालतू खरगोश के लिए चारा लेने के लिए भेजा था. ज्यादा समय होने पर जब वह नहीं लौटा तो चिंता होने लगी. उन्होंने बताया कि बच्चा बहुत ही समझदार है और उसे किसी भी तरह की डांट या फटकार नहीं मिली तो भागने का तो सोच ही नहीं सकता. और बात रही रास्ता भटकने की तो वह अपनी मां की मदद के लिए दूर-दूर जाया करता था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: गाजियाबाद में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 8 लड़कियां और 7 लड़के गिरफ्तार

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement