Advertisement

युवाओं में बढ़ा किकी डांस का क्रेज, गुजरात पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

सोशल मीडिया परइन दिनों कनेडियन रैपर ड्रेक का 'किकी डू यू लव मी' गाना तेजी से वायरल हो रहा है.इसको लेकर गुजरात पुलिस चिंतित है.

गुजरात पुलिस ने जारी की एडवाइजरी गुजरात पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
दीपक कुमार/गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 31 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 8:27 PM IST

सोशल मीडिया पर अकसर कोई न कोई ऐसी चीज वायरल हो जाती है जो पुलिस-प्रशासन के लिए मुसीबत बन जाती है. इन दिनों कनेडियन रैपर ड्रेक का 'किकी डू यू लव मी' गाना तेजी से वायरल हो रहा है.

लोग इस गाने पर डांस मूव्स करके सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं और अपने दूसरे दोस्‍तों को चैलेंज दे रहे हैं. लेकिन पुलिस के लिए यह सिरदर्द बना हुआ है. देश के तमाम राज्यों की पुलिस लोगों को सर्तक करने के लिए सोशल मीडिया पर अभियान चला रही है. इसी के तहत गुजरात पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है.गुजरात पुलिस ने लोगों से अपील करते हुए ट्वीट किया कि किसी को भी किकी डांस चैलेंज ना दें या ना लें. ये आपकी जान के लिए जोखिम भरा हो सकता है.

Advertisement
इससे पहले इस चैलेंज को लेकर उत्तर प्रदेश, पंजाब, मुंबई और दिल्ली पुलिस भी एडवाइजरी जारी कर चुकी दिल्ली पुलिस ने एक ट्वीट कर लोगों से कहा, 'डांस करने के लिए फ्लोर का इस्तेमाल कीजिए न कि रोड का. किकी चैलेंज मस्ती के लायक नहीं है.

क्या है किकी चैलेंज

बता दें कि, ये एक ऐसा चैलेंज है, जिसके अंतर्गत लोग चलती गाड़ी से उतरकर डांस के स्टेप करते हैं. इतना ही नहीं, डांस के स्टेप के बाद लोगों को चलती ही गाड़ी में दोबारा बैठना होता है. इस डांस को करने के बाद अब तक कई लोग घायल हो चुके हैं और विदेशों में कई लोगों की मौत की खबर भी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement