Advertisement

किम की चेतावनी- उत्तर कोरिया बना विश्व स्तरीय सैन्य महाशक्ति, दुनिया से लेगा टक्कर

उत्तर कोरिया के तानाशाह किम ने कहा कि हम दुनिया से टक्कर लेने के लिए विश्व स्तरीय सैन्य महाशक्ति बन गए हैं. हाल ही में उत्तर कोरिया की सैन्य शक्ति में जबरदस्त इजाफा हुआ है.

उत्तर कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग-उन उत्तर कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग-उन
राम कृष्ण
  • प्योंगयांग,
  • 08 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 5:45 PM IST

अमेरिका समेत वैश्विक समुदाय के प्रतिबंधों की धज्जियां उड़ाकर परमाणु और मिसाइल परीक्षण करने वाला उत्तर कोरिया विश्व स्तरीय सैन्य महाशक्ति (world class military power) बन गया है. अगर अब किसी ने उससे टकराने की कोशिश की, तो उसको मुंह की खानी पड़ेगी. यह दावा उत्तर कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग-उन ने किया है.

दक्षिण कोरिया में होने वाले शीतकालीन ओलंपिक की ओपेनिंग सेरेमनी से एक दिन पहले किम जोंग-उन की यह घोषणा सामने आई है. इस ओलंपिक के मद्देनजर किम जोंग-उन की बहन भी दक्षिण कोरिया का दौरा करेंगी. गुरुवार को उत्तर कोरिया के किम द्वितीय सुंग स्क्वायर में दर्शकों को संबोधित करते हुए तानाशाह किम ने कहा कि हम दुनिया से टक्कर लेने के लिए विश्व स्तरीय सैन्य महाशक्ति बन गए हैं. किन जोंग-उन ने सैन्य परेड का निरीक्षण करने के बाद यह घोषणा की.

Advertisement

हाल ही में उत्तर कोरिया ने अमेरिका समेत विश्व समुदाय की चेतावनी और प्रतिबंधों को दरकिनार करके लगातार परमाणु और मिसाइल परीक्षण किया था. इस दरम्यान उत्तर कोरिया की सैन्य ताकत में जबरदस्त इजाफा हुआ. उत्तर कोरिया के सुप्रीम लीडर किम की इस घोषणा ने अमेरिका, जापान और दक्षिण कोरिया समेत दुनिया के कई देशों की चिंता बढ़ा दी है. हाल ही में उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच तीखी बयानबाजी देखने को मिली थी.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग-उन के बीच जुबानी जंग ने दोनों देशों के रिश्तों को और खराब कर दिया. अमेरिका हर हाल में उत्तर कोरिया के परमाणु और मिसाइल कार्यक्रम को रोकना चाहता है, लेकिन उत्तर कोरिया किसी भी कीमत पर इसके लिए तैयार नहीं है.

उत्तर कोरिया की बढ़ती ताकत से दुनिया का सबसे ताकतवर मुल्क अमेरिका के साथ ही जापान और दक्षिण कोरिया भी बेहद चिंतित है. अमेरिका को इस बात का डर सता रहा है कि उत्तर कोरिया जल्द ही उस पर परमाणु हमला कर सकता है. पिछले महीने अमेरिका की संघीय जांच एजेंसी (CIA) के डायरेक्टर माइक पोम्पियो ने इस बाबत आशंका जाहिर की थी. उन्होंने कहा था कि उत्तर कोरिया कुछ महीने में अमेरिका पर परमाणु हमला कर सकता है.

Advertisement

CIA के डायरेक्टर ने कहा था कि उनकी खुफिया एजेंसी लगातार उत्तर कोरिया और उसके सुप्रीम लीडर किम जोंग-उन द्वारा पैदा किए गए खतरे पर लगातार चर्चा करती है. हम उसकी कुछ महीने के अंदर अमेरिका पर परमाणु हथियारों से हमला करने की क्षमता के बारे में चर्चा करते हैं. उत्तर कोरिया कुछ ही महीने में अमेरिका पर परमाणु हमला करने की क्षमता हासिल कर सकता है.

उन्होंने कहा था कि हमारा मकसद अमेरिका के राष्ट्रपति को खुफिया जानकारी उपलब्ध कराना है, ताकि उनके पास गैर-राजनयिक तरीक से इन खतरों को कम करने के विकल्प हों.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement