Advertisement

बीच पर फर बिकिनी पहने किम कार्दाशियां का बोल्ड लुक

किम कार्दाशियां हमेशा अपने नए अवतार से अपने फैन्स को सरप्राइज करती हैं. कभी बिकिनी तो कभी मोनोकिनी, हमेशा किम की तस्वीरें उनके फैन्स को चौंका देती है. इस बार भी किम की कुछ ऐसी ही तस्वीरें सामने आई हैं.

किम कार्दाशियां किम कार्दाशियां
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 जनवरी 2015,
  • अपडेटेड 12:45 AM IST

किम कार्दाशियां हमेशा अपने नए अवतार से अपने फैन्स को सरप्राइज करती हैं. कभी बिकिनी तो कभी मोनोकिनी, हमेशा किम की तस्वीरें उनके फैन्स को चौंका देती है. इस बार भी किम की कुछ ऐसी ही तस्वीरें सामने आई हैं.

किम की नई तस्वीरों में भी उन्होंने बिकिनी ही पहनी है, लेकिन ये बिकिनी खास है.

इसे फरकिनी (फर बिकिनी) कहा जा सकता है, फरकिनी इसलिए क्योंकि इसमें फर लगे हुए हैं. इसके साथ किम ने फर के बूट्स भी पहने हैं. ये तस्वीरें उनके पति कान्ये वेस्ट ने ली हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement