Advertisement

किम कार्दाशियां ने इंस्टाग्राम पर हिलेरी क्लिंटन संग सेल्फी शेयर की

रियलिटी टीवी स्टार किम कार्दाशियां ने अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन के साथ ली गई एक सेल्फी को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

kim Kardashian kim Kardashian
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 7:07 PM IST

रियलिटी टीवी स्टार किम कार्दाशियां ने अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन के साथ ली गई एक सेल्फी को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

किम कार्दाशियां ने कैप्शन लिखा, मैंने सेल्फी ली. मुझे सच में उनका भाषण पसंद आया और देश के प्रति उनके लक्ष्य को जाना. हिलेरी फॉर प्रेसिडेंट.

किम कार्दाशि‍यां ने हिलेरी से हुई इस मुलाकात के बारे में ट्विटर पर भी जानकारी शेयर की.

Advertisement

एक हॉलीवुड वेबसाइट के मुताबिक, गुरुवार रात लॉस एंजेलिस में फंड इक्ट्ठा करने के कार्यक्रम के दौरान किम करदाशियां ने यह सेल्फी ली थी. हालांकि‍ किम पूरी तरह से यह सेल्फी लेने में नाकाम रही हैं क्यों‍कि‍ इस सेल्फी में किम का और उनके पति का आधा चेहरा ही आ पाया है. अमेरिका में 2016 में होने वाले राष्ट्रपति के चुनाव में 67 साल की हिलेरी क्लिंटन भी उम्मीदवार के तौर पर अपना भाग्य अजमा रही हैं.

इनपुट: PTI

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement