Advertisement

रिंग के बादशाह मोहम्मद अली का जन्मदिन, जानें ये खास बातें

रिंग के बादशाह मोहम्मद अली का आज जन्मदिन है. इस मौके जानें उनके बारे में कुछ खास बातें....

रिंग के बादशाह मुहम्मद अली रिंग के बादशाह मुहम्मद अली
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 17 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 12:20 PM IST

मुहम्मद अली बॉक्स‍िंग के रिंग के ऐसे बादशाह थे, जिसे चुनौती देने की हिम्मत किसी में नहीं थी. दुनिया के सबसे धमाकेदार और खतरनाक मुक्केबाज मोहम्मद अली का जन्म साल 1942 में 17 जनवरी को हुआ था.

मुहम्मद अली के बारे में जानिये कुछ खास बातें...

देश और दुनिया के इतिहास में 16 जनवरी

1. उन्हें इतिहास का सबसे शानदार बॉक्सर माना जाता है.
2. बॉक्स‍िंग के अलावा वो सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों को भी उठाते रहे हैं.


जानिए Wikipedia की 10 खास बातें

3. अपने करियर में उन्होंने 61 मैचों में हिस्सा लिया, जिसमें से 56 में जीत दर्ज की.
4. वियतनाम जंग में लड़ने से इनकार करने पर उनके बॉक्स‍िंग करने पर पाबंदी लगा दी गई.

इसलिए बेहद खास हैं आइजक न्‍यूटन...

5. जो फ्रेजियर, जॉर्ज फोरमैन और सोनी लिस्टन के साथ हुआ, उनका बॉक्स‍िंग मैच अतुल्य कहा जाता है.
6. साल 1964 में पहला हेवीवेट चैम्प‍ियनश‍िप टाइटल जीता था, वो भी मौजूदा चैम्प‍ियन लिस्टन को हराकर.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement