Advertisement

किशोर कुमार का पुश्तैनी मकान बिका, करोड़ों में हुई डील

मध्य प्रदेश के खंडवा में किशोर कुमार के पुश्तैनी मकान को एक बिजनेसमैन ने खरीद लिया है.

किशोर कुमार किशोर कुमार
स्वाति पांडे
  • मध्य प्रदेश,
  • 20 मई 2018,
  • अपडेटेड 5:43 PM IST

मध्य प्रदेश के खंडवा में किशोर कुमार के पुश्तैनी मकान को एक बिजनेसमैन ने खरीद लिया है. खबरों के मुताबिक बिजनेसमैन का नाम अभय जैन है और उन्होंने साढ़े 14 करोड़ रुपये में ये घर खरीदा है.

पिछले कुछ समय से उनके घर के बेचे जाने की खबर आ रही थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिजनेसमैन किशोर कुमार के रिश्तेदारों से कुछ समय से संपर्क में थे.

Advertisement

पिछले साल जुलाई में खबर आई थी कि उनके घर को खंडवा नगर निगम तोड़ने की तैयारी में है. दो मंजिला इस मकान में नगर निगम ने नोटिस भी लगा दिया था. इसी घर में अशोक, अनूप और किशोर कुमार ने अपना बचपन गुजारा था.

ऋषि कपूर ने शेयर किया प्रिंस हैरी और मेगन की शादी का सबसे फनी 'वीडियो'

नोटिस में लिखा था- घर खराब हालत में है और कभी भी गिर सकता है. इससे लोगों को नुकसान पहुंच सकता है. ये रहने लायक नहीं है और इसे 24 घंटे के भीतर खाली कर दें. नहीं तो निगम जबरदस्ती घर खाली करवा कर इसे तोड़ देगी. इस नोटिस को केयरटेकर सीताराम ने देखा था. सीताराम इस घर में पिछले चार दशक से रह रहे थे. सीताराम ने यह बात अनूप कुमार के बेटे अर्जुन कुमार को बताई थी.

Advertisement

घर तोड़ने की रिपोर्ट को देखकर जिला कलेक्टर ने कहा था कि वो जब तक रहेंगे, तब तक इस घर को तोड़ा नहीं जा सकता.

हाल ही में इस घर का एक हिस्सा गिर गया था. इसके बाद खंडवा नगर निगम ने एक और नोटिस जारी की और लोगों को बिल्डिंग में जाने से मना कर दिया.

ट्रोलर्स ने पति अंगद को बताया नेहा का भाई, एक्ट्रेस ने दिया जवाब

किशोर कुमार का घर खंडवा के मुख्य बाजार में स्थित है. यह 10000 स्कवॉयर फीट में फैला है. इसके सामने बहुत से दुकान भी खोले गए हैं. इस घर के मेन गेट पर गांगुली हाउस लिखा हुआ है.

किशोर कुमार के पिता शहर ने नामी वकील थे. किशोर और उनके भाई अशोक और अनूप इसी घर में पैदा हुए थे. प्राइमरी एजुकेशन पूरा करने के बाद किशोर कुमार एक्टिंग के लिए मुंबई चले गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement