
किशोर कुमार के बारे में कहा जाता रहा है कि वे आगे आने वाले पीढ़ी के सिंगर थे. इसमें कुछ गलत नहीं है. आज की जनरेशन भी किशोर कुमार के गाने सुनती है और उनकी स्टाइल को फॉलो करती है. किशोर कुमार के अंदाज में वो बात है जो लोगों को अट्रैक्ट करती है. तभी तो सिंगिंग के साथ-साथ उनकी एक्टिंग को भी उस जमाने में बहुत पसंद किया गया.
एक समय ऐसा था जब किशोर की कॉमेडी फिल्म में जान फूंक देने सरीखे हुआ करती थी. यूं तो किशोर कुमार कभी एक्टिंग नहीं करना चाहते थे और सिर्फ सिंगिग पर ही अपना ध्यान लगाना चाहते थे. मगर अपने बड़े भाई और उस समय के स्टार एक्टर आशोक कुमार के कहने पर उन्हें फिल्म में एक्टिंग करनी पड़ गई. इत्तेफाक से लोगों को किशोर की एक्टिंग पसंद आने लगी और किशोर को फिल्मों के ऑफर्स भी मिलने लग गए. आलम तो ये हो गया कि साल में वे 4-5 फिल्मों में काम करने लग गए.
रक्षाबंधन पर लता मंगेशकर ने भेजा खास संदेश, PM मोदी ने दिया ये जवाब
इसी दौरान उन्होंने कई कॉमिक कैरेक्टर्स प्ले किए. उनकी सिंगिंग स्टाइल भी लोगों को भाने लगी और किशोर कुमार बन गए सभी के चहेते. 4 अगस्त, 1929 को मध्यप्रदेश के खंडवा में जन्में किशोर कुमार के जन्मदिन के मौके पर बता रहे हैं उनकी 5 कॉमेडी फिल्मों के बारे में.
नौकरी (1954)- नौकरी फिल्म में किशोर कुमार ने एक इमोशनल कैरेक्टर प्ले किया था. जो तंगहाली में है और उसे नौकरी भी नहीं मिल रही. बेरोजगारी पर बनी किशोर कुमार की ये फिल्म समाज के लिए एक आइना है. लगभग 6 दशक पहले रिलीज हुई ये फिल्म आज की सिच्युएशन पर भी सटीक बैठती है. क्योंकि सब कुछ वैसे का वैसा ही है.
सुशांत-रिया के रिलेशनशिप में था तनाव, एक्टर की फैमिली से थे खराब रिश्ते
चलती का नाम गाड़ी (1958)- फिल्म में किशोर कुमार अपने दोनों बड़े भाइयों आशोक कुमार और अनूप कुमार संग नजर आए थे. फिल्म की कहानी लोगों ने पसंद की थी. फिल्म में किशोर कुमार का जरा सा चंचल अंदाज लोगों को पसंद आया था.
हाफ टिकट (1962)- ये फिल्म किशोर कुमार के करियर की सबसे बड़ी फिल्म मानी जाती है. फिल्म में वे मधुबाला के अपोजिट नजर आए थे. उनके फनी सीन्स और नोकझोंक ने फिल्म में हाइप क्रिएट की थी और लोगों को दोनों की जोड़ी ऑनस्क्रीन पसंद आई थी.
प्यार किए जा (1966)- इस फिल्म में किशोर कुमार दो अलग-अलग शख्स बनने का नाटक करते नजर आए थे. वे एक बूढ़े शख्स की एक्टिंग करते नजर आए थे. बड़े कॉमिक अंदाज में उन्होंने इस रोल को प्ले किया था.
पड़ोसन (1968)- किशोर कुमार के करियर की बेस्ट कॉमेडी. विद्यापति के रोल में किशोर कुमार ने सभी को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर दिया था. फिल्म के गाने आज भी सुपरहिट हैं.