Advertisement

किश्वर मर्चेंट ने बिकिनी में किया नए साल का वेलकम, शेयर की PHOTOS

टीवी एक्ट्रेस और एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट किश्वर मर्चेंट ने 2018 का वेलकम स्टाइल में किया. वो न्यू ईयर मनाने श्रीलंका गई हैं. उन्होंने 31 दिसंबर को सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर शेयर की, जिसमें वो वाइट बिकिनी में नजर आ रही हैं.

किश्वर मर्चेंट किश्वर मर्चेंट
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 02 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 3:24 PM IST

टीवी एक्ट्रेस और एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट किश्वर मर्चेंट ने 2018 का वेलकम स्टाइल में किया. वो न्यू ईयर मनाने श्रीलंका गई हैं. उन्होंने 31 दिसंबर को सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर शेयर की, जिसमें वो वाइट बिकिनी में नजर आ रही हैं.

श्रीलंका में उनके साथ उनके पति सुयश राय, रवि दुबे, सरगुन मेहता, आशा नेगी और रित्विक धनजानी भी हैं. किश्वर और सुयश की मुलाकात 'प्यार की एक कहानी के सेट पर हुई थी. उसके बाद दोनों का अफेयर शुरू हो गया. पिछले साल जनवरी में उन्होंने शादी कर ली थी.

Advertisement

सभी अपनी श्रीलंका वेकेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं.

किश्वर बिग बॉस की भी फॉलोअर हैं और ट्विटर पर अपने विचार व्यक्त करती रहती हैं. जब फैमिली एपिसोड में अर्शी ने शिल्पा शिंदे पर यह इल्जाम लगाया था कि शिल्पा ने उनके पापा को गलत नजरों से देखा है, इस पर किश्वर अर्शी पर भड़क गई थीं. उन्होंने ट्विटर पर लिखा था- अर्शी तुम अपना इलाज कराओ. फैमिली एपिसोड हमेशा बहुत इमोशनल होते हैं. देखना और अनुभव करना दोनों. शिल्पा की मम्मी ने बहुत अच्छा बोला और पुनीश के पापा भी बहुत क्यूट थे.

मम्मी के सामने शिल्पा को अर्शी ने कहा 'वाहियात', किश्वर ने बोला- इलाज कराओ

इसके पहले सितंबर 2017 में किश्वर को कलर्स के शो सावित्री देवी कॉलेज और हॉस्पिटल से बिना नोटिस दिए बाहर कर दिया गया था. इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर प्रोड्यूसर रश्मि शर्मा को जमकर लताड़ लगाई थी. साथ ही उनके प्रोडक्शन हाउस को सबसे घटिया करार दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement