Advertisement

'हिप हिप हुर्रे' का बनेगा रीमेक, अपने पुराने शो को लेकर किश्‍वर हैं एक्‍साइटेट

जी टीवी का पॉपुलर शो 'हिप हिप हुर्रे' रीवैम्प होने वाला है. 1998 में अाया यह शो स्कूल लाइफ पर बेस्ड था और इसमें किश्वर मर्चेंट ने एक अहम रोल निभाया था.

किश्‍वर मर्चेंट किश्‍वर मर्चेंट
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 18 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 5:37 PM IST

पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट हाल ही में रियलिटी शो 'बिग बॉस' के सीजन 9 से फिर सुर्ख‍ियों में आई थीं. अब एक और खबर आई है जिसे लेकर किश्वर काफी एक्साइटेड हैं.

सुनने में आया है कि जी टीवी का पॉपुलर शो 'हिप हिप हुर्रे' रीवैम्प होने वाला है. जी हां, 1998 में ऑन-एयर हुआ यह शो बारहवीं क्लास के स्टूडेंट्स कि जिंदगियों पर आधारित था और ऑडियंस के बीच में काफी चर्चित रहा. इस फैमिली शो में किश्वर एक अहम रोल में थीं.

Advertisement

इस सुपरहिट शो को एक बार फिर लेकर आ रहे हैं 'लॉस्टबॉय प्रोडक्शंस' के विकास गुप्ता जो खुद इस शो के बहुत बड़े फैन रहे हैं. सूत्रों की मानें तो विकास इस बार शो के लिए कास्टिंग भी नए सिरे से करेंगे. शो के नए एक्टर्स में अंशुमान मल्होत्रा, श्वेता बाजपेई, रोहन शाह और क्रिस्सान्न बर्रेत्तो शामिल हैं.

किश्वर उत्साहित होकर बताती हैं, 'मैं तब से इस शो के नए अवतार का इंतजार कर रही हूं जबसे इसकी अनाउंसमेंट हुई है. इस शो ने हमारा करियर बनाने में बहुत बड़ा योगदान दिया था. अब आजकल की दुनिया में इस शो का कैसा अवतार देखने को मिलेगा इसे लेकर मैं भी एक्साइटेड हूं. अगर शो-मेकर्स के बस में होता तो वो मुझे और पुरानी कास्ट को भी जरूर लेते. लेकिन हम लोग अब स्कूल स्टूडेंट्स के रोल के लिए कुछ ज्यादा ही बड़े हो चुके हैं. यह शो मेरे दिल के बहुत करीब है और इसे बनाने के लिए विकास से बेहतर इंसान नहीं हो सकता. मैं विकास के साथ एक बार डिनर पर गई थी जहां उन्होंने मुझे पुराने शो के ऐसे डायलॉग्स और सीन्स बताये जो मैं भी भूल चुकी थी. विकास के जैसा बेहतरीन फैन ही इस शो में कमाल कर सकता है.'

Advertisement

नए एक्टर्स की तारीफ करते हुए किश्वर ने बताए कि वो सब बहुत टैलेंटेड हैं और उनकी एक्टिंग स्किल्स पर शक नहीं किया जा सकता. जाहिर है इस खबर से 'हिप हिप हुर्रे' की फैन ऑडियंस भी काफी एक्साइटेड होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement