Advertisement

सुशांत की फिल्म 'किजी और मैनी' का फर्स्ट पोस्टर, क्या है रजनीकांत कनेक्शन

अमेरिकी फिल्म 'द फॉल्ट इन आवर स्टार्स' की बॉलीवुड रीमेक 'किजी और मैनी' का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है.

 'किजी और मैनी' का फर्स्ट पोस्टर 'किजी और मैनी' का फर्स्ट पोस्टर
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 09 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 2:47 PM IST

अमेरिकी रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'द फॉल्ट इन आवर स्टार्स' की बॉलीवुड रीमेक 'किजी और मैनी' का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है. मूवी में में सुशांत सिंह राजपूत नजर आएंगे. लेकिन इस फिल्म में एक बहुत बड़ा ट्विस्ट भी है.

दरअसल, फिल्म के पोस्टर में सुशांत सिंह राजपूत के सिर के पीछे रजनीकांत के चेहरे वाला मास्क नजर आ रहा है. सुशांत ने अपने ट्विटर हैंडल पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया है.

Advertisement

सोनचिड़िया का फर्स्ट पोस्‍टर जारी, चम्बल के डकैत के रोल में सुशांत

मुकेश छाबड़ा द्वारा निर्देशित फिल्म में सुशांत लीड रोल में हैं. वहीं संजना संघी इस फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं. बता दें, कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा इस फिल्म से बतौर निर्देशक डेब्यू कर रहे हैं. एआर रहमान ने फिल्म का म्यूजिक कंपोज किया है.

चांद पर जमीन खरीदने वाले सुशांत पहले बॉलीवुड स्टार, SRK को मिल चुका है गिफ्ट

फिल्म के पोस्टर में अभिनेता सुशांत और संजना बस की छत पर बैठे नजर आ रहे हैं. पोस्टर में दोनों की पीठ दिख रही है और सुशांत के सिर के पीछे रजनीकांत के चेहरे का मास्क नजर आ रहा है. इसकी शूटिंग जमशेदपुर में सोमवार से शुरू हो रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement