Advertisement

रणजी मुकाबले से वापसी करेंगे केएल राहुल और भुवनेश्वर

भुवनेश्वर कुमार मैसूर में मुंबई के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में उत्तर प्रदेश के लिए खेलेगें, यह मुकाबला 13 नवंबर से शुरू होंगे. वहीं कर्नाटक के कोच अरूण कुमार ने कहा है कि राहुल 10 नवंबर को टीम के साथ जुड़े है, ग्रुप बी में कर्नाटक का मुकाबला राजस्थान से है.

भारतीय ओपनर केएल राहुल भारतीय ओपनर केएल राहुल
लव रघुवंशी
  • मुंबई,
  • 11 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 4:29 PM IST

चोट के चलते इंग्लैंड सीरीज़ से बाहर हुए ओपनर केएल राहुल और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार जल्द ही रणजी ट्रॉफी से वापसी कर सकते है.

भुवनेश्वर कुमार मैसूर में मुंबई के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में उत्तर प्रदेश के लिए खेलेगें, यह मुकाबला 13 नवंबर से शुरू होंगे. वहीं कर्नाटक के कोच अरूण कुमार ने कहा है कि राहुल 10 नवंबर को टीम के साथ जुड़े है, ग्रुप बी में कर्नाटक का मुकाबला राजस्थान से है.

Advertisement

बुरी फॉर्म से गुज़र रहे दिल्ली के ओपनर शिखर धवन 21 नवंबर से शुरू से राजस्थान के खिलाफ शुरू हो रहे मुकाबले से वापसी करेगें. न्यूजीलैंड के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में धवन सिर्फ 1 और 17 रन बना पाए, जिसके बाद अंगूठे में चोट के चलते वह सीरीज़ से बाहर हो गए थे.

कुंबले ने किया है ऐलान
राहुल और भुवनेश्वर से पिछले एक माह से कोई प्रोफेशनल मुकाबला नहीं खेला है, अपनी फिटनेस को साबित करने का दोनों के पास यह अहम मौका होगा. वैसे भी भारतीय कोच अनिल कुंबले ने ऐलान किया है कि चोटिल खिलाड़ी को घरेलू मुकाबले में कुछ मैच खेलने के बाद ही टीम में वापसी का मौका मिलेगा.

चोटिल होने से पहले दोनों खिलाड़ी शानदार फॉर्म से गुज़र रहे थे, जहां राहुल ने चोटिल होने से पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ जमैका में 158 रन और टी-20 में 110 रनों की पारी खेली थी, वहीं भुवनेश्वर ने अपने आखिरी टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ पारी में 5 विकेट लेकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement