Advertisement

VIDEO: धोनी का सटीक थ्रो, क्रीज से बाहर राहुल, फिर भी नॉट आउट!

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 12 के 18वें मैच में एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसे देखकर दर्शक और कमेंटेटर भी हैरान रह गए.

Chennai vs Punjab (CSK vs KXIP) IPL 2019 Chennai vs Punjab (CSK vs KXIP) IPL 2019
तरुण वर्मा
  • चेन्नई,
  • 06 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 9:43 PM IST

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 12 के 18वें मैच में एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसे देखकर दर्शक और कमेंटेटर भी हैरान रह गए.

दरअसल, किंग्स इलेवन पंजाब की पारी के 13वें ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज रवींद्र जडेजा गेंदबाजी के लिए आए. उस समय किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज केएल राहुल स्ट्राइक पर मौजूद थे.

Advertisement

रवींद्र जडेजा के इस ओवर की चौथी गेंद को केएल राहुल ने ऑन साइड की तरफ धकेल कर सिंगल लेना चाहा और क्रीज से बाहर निकल गए, तभी विकेट के पीछे धोनी ने चतुराई और फुर्ती का परिचय देते हुए गेंद स्टंप पर मार दी.

इसके बाद जो कुछ हुआ उस पर किसी को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ. धोनी का थ्रो स्टंप पर तो लगा लेकिन, बेल्स स्टंप्स से नीचे नहीं गिरी. गेंद जैसे ही स्टंप्स से टकराई तो बेल्स जल उठी मगर स्टंप्स से नीचे नहीं गिरी.

इस वजह से केएल राहुल रनआउट होने से बच गए, क्योंकि बेल्स के नहीं गिरने से उन्हें इसका फायदा मिल गया. केएल राहुल ने इस मैच में 47 गेंदों में 55 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 1 छक्का शामिल रहा.

Advertisement

आपको बता दें कि इस सीजन में पहले भी चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच में ऐसा ही वाकया देखने को मिला था. इस सीजन के 12वें मैच महेंद्र सिंह धोनी राजस्थान रॉयल्स के जोफ्रा आर्चर की गेंद पर बोल्ड हो गए थे. लेकिन, बेल्स के स्टंप्स से नहीं गिरने के कारण उन्हें जीवनदान मिल गया.

मजे की बात है कि उस वक्त उन्होंने अपना खाता भी नहीं खोला था. दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स की पारी का छठा ओवर जोफ्रा आर्चर फेंक रहे थे. उस ओवर की चौथी गेंद पर ऐसा कुछ हुआ कि सभी दंग रह गए. धोनी बिल्कुल रक्षात्मक थे, लेकिन गेंद लुढ़कती हुई उनके स्टंप में जा लगी. धोनी भाग्यशाली रहे कि बेल्स नहीं गिरे.

चेन्नई ने किंग्स इलेवन को दी मात

आपको बता दें कि इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) को आईपीएल सीजन 12 के 18वें मुकाबले में 22 रनों से मात दे दी है. चेन्नई सुपर किंग्स ने एक बार फिर अंकतालिका में पहला स्थान हासिल कर लिया है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट गंवा कर 160 रन बनाए और किंग्स इलेवन पंजाब की टीम को 161 रनों का टारगेट दिया.

Advertisement

जवाब में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम 20 ओवर में 5 विकेट गंवा कर 138 रन ही बना पाई और चेन्नई ने मैच अपने नाम कर लिया. पंजाब के लिए सरफराज खान ने 67 रन बनाए जिसके लिए उन्होंने 59 गेंदों का सामना किया और चार चौके तथा दो छक्के लगाए. लोकेश राहुल ने 47 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्के की मदद से 55 रनों की पारी खेली.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement