Advertisement

मैंगलूर जिला जेल से मिले चाकू और मोबाइल फोन

मैंगलूर जिला जेल में जांच दल और जेल अधिकारियों के एक साझा तलाशी अभियान में छह चाकू और 16 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. यह कार्रवाई यहां सोमवार को कैदियों के बीच हुए संघर्ष के बाद की गई. उस संघर्ष में यहां दो कैदियों की मौत हो गई थी.

मैंगलूर जिला जेल में छापे की कार्रवाई अचानक की गई मैंगलूर जिला जेल में छापे की कार्रवाई अचानक की गई
परवेज़ सागर
  • मैंगलूर,
  • 05 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 4:25 PM IST

मैंगलूर जिला जेल में जांच दल और जेल अधिकारियों के एक साझा तलाशी अभियान में छह चाकू और 16 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. यह कार्रवाई यहां सोमवार को कैदियों के बीच हुए संघर्ष के बाद की गई. उस संघर्ष में यहां दो कैदियों की मौत हो गई थी.

पुलिस और जेल अधिकारियों ने बताया कि जो चाकू और तेजधार हथियार तलाशी में बरामद किए गए हैं, उनका इस्तेमाल उस संघर्ष में नहीं किया गया था. संघर्ष में इस्तेमाल किए गए हथियारों की तलाश अभी भी जारी है.

एक वरिष्ठ जेल अधिकारी ने बताया कि जेल से बरामद किए गए सामान में चाकू और मोबाइल के अलावा सात मेमोरी कार्ड, मोबाइल फोन की बैटरी, सिम कार्ड, लाइटर, बिजली के हीटर, मोबाइल फोन चार्जर, बिजली की तार और मिर्ची पाउडर भी शामिल है.

बतातें चलें कि जेल के भीतर कुख्यात अपराधी मदूर इस्बू और उसके सहयोगी गणेश शेट्टी की हत्या उसके विरोधी गुट के कैदियों ने कर दी थी. पुलिस को संदेह है कि यह हमला पूर्व नियोजित था.

इस संबंध में बार्के पुलिस थाने में पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की तफ्तीश जारी है.

इनपुट- भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement