Advertisement

इन 3 वजहों से जरूर देखनी चाहिए दि एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर

3 Reasons to watch The accidental prime minister फिल्म ट्रेलर रिलीज के बाद से विवादों में है. अनुपम खेर, मनमोहन सिंह की भूमिका में नजर आएंगे. मूवी पर मनमोहन सिंह का महिमामंडन करने और गांधी परिवार की छवि धूमिल करने का आरोप है. एक नजर डालते हैं The accidental prime minister देखने की 3 महत्वपूर्ण वजहों पर.

The Accidental Prime Minister Poster (ट्विटर) The Accidental Prime Minister Poster (ट्विटर)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 9:33 AM IST

3 Reasons to watch The accidental prime minister मूवी ट्रेलर रिलीज के बाद से विवादों में है. अनुपम खेर, मनमोहन सिंह की भूमिका में नजर आएंगे. 2019 चुनाव के मद्देनजर दि एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर को राजनीतिकि गलियारों में बड़े दांव के तौर पर देखा जा रहा है. मूवी पर मनमोहन सिंह का महिमामंडन करने और गांधी परिवार की छवि धूमिल करने का आरोप है. कई लोगों ने मूवी को प्रोपगेंडा करार दिया है. एक नजर डालते हैं The accidental prime minister देखने की 3 महत्वपूर्ण वजहों पर.

Advertisement

#1. रियल लाइफ किरदारों को पर्दे पर किस तरह से दिखाया गया है

फिल्म मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार रहे संजय बारू की किताब पर The accidental prime minister पर आधारित है. फिल्म का सब्जेक्ट मजबूत है. संजय ने अपनी किताब में मनमोहन सिंह के कार्यकाल की बेबसी को बताया है. सभी के जहन में सवाल है कि राजनीति के दिग्ग्ज नेताओं के रियल लाइफ किरदार को सिल्वर स्क्रीन पर कैसे पेश किया जाएगा. ट्रेलर में तो मनमोहन सिंह का महिमामंडन होते दिखा है. सोनिया गांधी ने मनमोहन सिंह के कार्यकाल में बैकफुट पर रहकर क्या रोल निभाया? ये देखना एक्साइटिंग होगा. मेकर्स ने फिल्म के लिए उम्दा कास्टिंग की है, जो इसे अधिक रियल बनाती है.

#2. फिल्म में नायक कौन है और खलनायक कौन

दि एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर का ट्रेलर देखकर लोग अभी तक लोग इस कशमकश में हैं कि मूवी में नायक कौन है और खलनायक कौन? संजय बारू ने अपनी किताब में भी सोनिया गांधी को कठघरे में खड़ा किया था. लोगों का कहना है मूवी की आड़ में कांग्रेस की साख को ध्वस्त करने की कोशिश है. बड़ा सवाल ये है कि क्या फिल्म में कांग्रेस और गांधी परिवार को विलेन दिखाया गया है? क्या मनमोहन सिंह और संजय बारू को हीरो दिखाया गया है? फिल्म रिलीज के बाद ही इन सवालों के जवाब मिलेंगे.

Advertisement

#3. किताब से कितनी अलग है फिल्म

संजय बारू की किताब पर फिल्म को बनाया गया है. किताब के अलावा भी कई दूसरी चीजों को जोड़ने की बात सामने आ रही है. ट्रेलर में दिखाए गए एक सीन में राहुल गांधी कागज़ फाड़ते हुए नजर आते हैं. ये घटना संजय बारू की बुक रिलीज होने के बाद की है. तो फिर क्या मेकर्स ने बॉलीवुड फिल्म में रोमांच भरने के मकसद से किताब से बाहर की घटनाएं शामिल की हैं? एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब अनुपम खेर से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने चुप्पी साधी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement