Advertisement

जानिए, ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर इतिहास रचने वाली दीपा के बारे में ये 5 बड़ी बातें

22 साल की दीपा कर्माकर ओलंपिक के क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय जिमनास्ट बन गई हैं. जानिए, दीपा के बारे में 5 खास बातें.

रोहित गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 18 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 2:36 PM IST

22 साल की दीपा कर्माकर ओलंपिक के क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय जिमनास्ट बन गई हैं. जानिए, दीपा के बारे में 5 खास बातें.

1. त्र‍िपुरा की रहने वाली दीपा ने सिर्फ 6 साल की उम्र में जिमनास्टिक की प्रैक्टिस शुरू कर दी थी.
2. दीपा ने जब जिमनास्टिक शुरू किया तो उनके पांव फ्लैट थे. उनके कोच बिसबेश्वर नंदी ने बताया, 'मुझे अब भी याद है, जब दीपा मेरे पास आई थी तो उसके पांव फ्लैट थे जो एक जिमनास्ट के लिए अच्छा नहीं होता. इससे जंप करने की क्षमता पर असर पड़ता है.'
3. दीपा के पिता स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया में कोच थे और वे बेटी को जिमनास्ट बनाना चाहते थे. इसलिए उन्होंने दीपा की इच्छा न होने के बावजूद उन्हें जिमनास्ट के लिए प्रेरित किया.
4. दीपा ने 2014 में ग्लासगो कॉमनवेल्थ गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल जीता था और वे राष्ट्रमंडल खेलों में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला जिमनास्ट बन गई थीं.
5. दीपा पिछले साल नवंबर में वर्ल्ड चैं‍पियनशिप के फाइनल में भी खेली थी. इस चैंपियनशि‍प के फाइनल तक पहुंचने वाली वे पहली भारतीय महिला जिमनास्ट हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement