Advertisement

जानिए गूगल को ढूंढ़ने वाले शख्‍स के बारे में

जिस गूगल बाबा से आज हम हर सवाल करते हैं, उसे खड़ा करने वालों में सर्गेइ ब्रिन ने अहम भूमिका निभाई है.

Sergey Brin Sergey Brin

जिस गूगल बाबा से आज हम हर सवाल करते हैं, उसे खड़ा करने वालों में सर्गेइ ब्रिन ने अहम भूमिका निभाई है.

1. गूगल के को-फाउंडर और एल्‍फाबेट इंक के प्रेसिडेंट सर्गेई ब्रिन की जन्‍म साल 1973 में 21 अगस्‍त को हुआ था.

2. 6 साल की उम्र में वे मॉस्‍को से अमेरिका चले गए थे. उन्‍होंने स्‍टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से अपनी पीएचडी बीच में छोड़कर लैरी पेज के साथ एक किराए के गैराज से गूगल की शुरुआत की.

Advertisement

3. उनके महत्‍वकांक्षी प्रोजेक्‍ट में सेल्‍फ ड्राइविंग कार, स्‍मार्ट कॉन्‍टेक्‍ट लेंस और गूगल ग्‍लास शुमार है.

4. 38 डॉलर अरग की संपत्ति के साथ वो दुनिया के 6 सबसे अमीर टेक शख्‍स हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement