Advertisement

इस तरह खत्म हुआ था दांडी मार्च

दुनिया के सर्वाधिक प्रभावशाली आंदोलनों में बापू का ‘दांडी मार्च’ आज ही एक दिन खत्म हुआ था.

दांडी मार्च दांडी मार्च
प्रियंका शर्मा
  • ,
  • 05 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 1:56 PM IST

5 अप्रैल 1930 को महात्मा गांधी ने अपने समर्थकों के साथ नमक कानून तोड़ने के लिए दांडी पहुंचे थे. जिसके बाद 24 दिन तक चली इस यात्रा को समाप्त कर दिया गया था. बता दें, यह नमक की लड़ाई थी जिसके लिए उन्होंने एक ऐतिहासिक मार्च निकाला था. इस मार्च की शुरुआत 12 मार्च, 1930 में हुई थी. इस मार्च को 'दांडी मार्च' और 'नमक सत्याग्रह' के नाम से भी जाना जाता है.

Advertisement

ऐसे शुरू हुआ था दांडी मार्च

बापू ने मार्च1930 में अहमदाबाद स्थित साबरमती आश्रम से 24 दिन की यात्रा शुरू की थी. यह यात्रा समुद्र के किनारे बसे शहर दांडी के लिए थी जहां जा कर बापू ने औपनिवेशिक भारत में नमक बनाने के लिए अंग्रेजों के एकछत्र अधिकार वाला कानून तोड़ा और नमक बनाया था.

जानिए दुनिया की 18 अजीबो-गरीब फैक्ट्स के बारे में

जानें दांडी मार्च जुड़े फैक्ट्स

- 24 दिन में 340 किलोमीटर चले स्वतंत्रता सेनानी दांडी पहुंचे और सवेरे 6:30 पर नमक कानून तोड़ा.

- 8,000 भारतीयों को नमक सत्याग्रह के दौरान जेल में डाल दिया गया था.

- सत्याग्रह आगे भी जारी रहा और एक साल बाद महात्मा गांधी की रिहाई के साथ खत्म हुआ.

22 रियासतों को मिलाकर बना था राजस्थान, जानें इतिहास

- गांधी जी ने नमक हाथ में लेकर कहा था कि इसके साथ मैं ब्रिटिश साम्राज्य की नींव को हिला रहा हूं.

Advertisement

- इस आंदोलन ने मार्टिन लूथर किंग जूनियर और जेम्स बेवल जैसे दिग्गजों को प्ररित किया.

इन देशों में होते हैं अजीबो गरीब कानून, आप भी जानें

- दुनिया के सर्वाधिक प्रभावशाली आंदोलनों में ‘नमक सत्याग्रह’ भी शामिल है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement