Advertisement

पृथ्वी को नापने वाला, जिसने टेलीस्कोप और पेंडुलम घड़ियां भी दीं

पृथ्वी कितनी विशाल है, लेकिन पिकार्ड ने उसे नाप लिया था. साथ ही हमें टेलीस्कोप और पेंडुलम घड़ियां भी दीं.

Jean Piccard Chemist Jean Piccard Chemist

पृथ्वी कितनी विशाल है, लेकिन पिकार्ड ने उसे नाप लिया था. साथ ही हमें टेलीस्कोप और पेंडुलम घड़ियां भी दीं.

1. पहले शख्‍स जिन्‍होंने पृथ्‍वी को बेहद सटीक अंदाजे के साथ नापा.

2. उन्‍होंने टेलीस्‍कोप बनाया और साथ ही पेंडुलम घडि़यों का इस्‍तेमाल शुरू किया, ताकि खगोल विज्ञान से जुड़ी सटीक गणनाएं कर सकें.

3. अग्रेंजी फिल्‍म सीरीज स्‍टार ट्रेक के काल्‍पनिक चरित्र कप्‍तान ज्‍यां लुक पिकार्ड के पीछे वही प्रेरणा थे.

Advertisement

4. गुरुत्‍वाकर्षण के अपने सिद्धांत की पुष्टि के लिए आइजैक न्‍यूटन ने पिकार्ड के पृथ्‍वी से जुड़े आकलन का इस्‍तेमाल किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement