Advertisement

TikTok जैसा भारतीय ऐप है Roposo, 'सरकार' भी है मौजूद

Roposo ऐप इंडियन शॉर्ट वीडियो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म है. हाल ही में इसका लेटेस्ट वर्जन जारी किया गया है. यहां जानें इसके बारे में.

Credit- Google Play Store Credit- Google Play Store
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 जून 2020,
  • अपडेटेड 10:01 PM IST

हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी स्पीच में लोकल के लिए वोकल होने और आत्मनिर्भर होने की बात कही थी. इसके बाद सीमा में चीन से विवाद के बीच लोग विरोध दर्ज करते हुए चीनी सामानों का बहिष्कार भी कर रहे हैं. इसी दौरान टिकटॉक जैसे दूसरे चीनी ऐप्स का भी विरोध हो रहा है. इस बीच कई भारतीय ऐप्स को यहां के लोगों द्वारा काफी सपोर्ट मिल रहा है. ऐसा ही एक ऐप है Roposo. इस ऐप को टिकटॉक का प्रतिद्वंदी माना जा रहा है. खास बात ये है कि सरकार का सिटीजन इंगेजमेंट प्लेटफॉर्म MyGovIndia भी इसका हिस्सा है.

Advertisement

Roposo एक भारतीय वीडियो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म है, जहां यूजर्स वीडियो और इमेजेज शेयर करते हैं. इस ऐप को साल 2014 में 19 नवंबर को रिलीज किया गया था और ऐप के लेटेस्ट वर्जन को 10 जून, 2020 को रिलीज किया गया है. ये ऐप एंड्रॉयड और iOS दोनों ही प्लेटफॉर्म्स पर मौजूद है. ये ऐप 10 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है और इसमें 25 चैनल्स हैं. ये ऐप 15-35 उम्र के युवाओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है.

ये भी पढ़ें: TRAI ने लॉन्च किया नया ऐप, ग्राहक अब आसानी से चुन पाएंगे पसंदीदा TV चैनल

साल 2019 में नवंबर में इस ऐप का अधिग्रहण InMobi's Glance द्वारा कर लिया गया था. वहीं, 15 अगस्त 2016 को ऐपल ने Roposo को अपने इंडियन इंडिपेंडेंस डे स्पेशल एडिशन में फीचर किया था. इस कंपनी का हेडक्वार्टर गुरुग्राम में है. इस ऐप के जरिए यूजर्स वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं, इफेक्ट ऐड कर सकते हैं, वीडियो देख सकते हैं और कई तरह की एडिटिंग भी कर सकते हैं. इस ऐप को IIT दिल्ली के तीन छात्रों ने तैयार किया था.

Advertisement

खास बात ये है कि पीएम नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान को समर्थन देने के लिए MyGovIndia भी अब शॉर्ट वीडियो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म Roposo का हिस्सा है. गूगल प्ले स्टोर पर इस ऐप को 50 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड्स मिले हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement