Advertisement

#KollamTempleFire: जानें पुत्तिंगल मंदिर के बारे में

केरल के पुत्तिंगल मंदिर में आग लगने से अब तक 108 लोगों की मौत हो चुकी है. हादसे में 350 से ज्यादा लोगों के घायल होने की भी आशंका है. जानें इस मंदिर के बारे में और किस वजह से हुआ है यह हादसा-

Kollam Temple Fire Kollam Temple Fire

केरल के पुत्तिंगल मंदिर में आग लगने से अब तक 108 लोगों की मौत हो चुकी है. हादसे में 350 से ज्यादा लोगों के घायल होने की भी आशंका है. जानें इस मंदिर के बारे में और किस वजह से हुआ है यह हादसा-

कहां स्थित है मंदिर:
केरल के तिरुअनंतपुरम से करीबी 60 किलोमीटर दूर समुद्र तट पर बसे कोल्लम जिले के पारावुर में पुत्तिंगल मंदिर है.

Advertisement

प्राचीन मान्‍यता:
यहां के लोगों का मानना है कि इस इलाके में देवी का निवास है इसलिए मंदिर में नवरात्र के दौरान खासतौर र भक्‍तों की भीड़ हर साल जमा होती है.

क्यों मशहूर है पुत्तिंगल मंदिर :
यह देवी मंदिर आतिशबाजी के लिए काफी मशहूर है. प्रत्येक नवरात्र को यहां आतिशबाजी प्रतियोगिता होती है जिसे देखने यहो सैकड़ों लोग पहुंचते हैं. खासतौर पर नए साल के अवसर पर, 14 अप्रैल को मलयालम नववर्ष शुरू होता है.
इस बार आतिशबाजी के दौरान हादसा हाे गया और इसमें 100 से अध‍िक लोगों की जान चली गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement