Advertisement

जानिए आंकड़ों के जादूगर के बारे में

सांख्यिकी के चैम्पियन और भारत को औद्योगिक दक्षता दिलाने वाले प्रशांत चंद्र महालानोबिस को नज़रअंदाज करना मुश्किल है. जानें उनके बारे में:

प्रशांत चंद्र महालानोबिस प्रशांत चंद्र महालानोबिस

सांख्यिकी के चैम्पियन और भारत को औद्योगिक दक्षता दिलाने वाले प्रशांत चंद्र महालानोबिस को नजरअंदाज करना मुश्किल है. जानें उनके बारे में:

1. भारतीय वैज्ञानिक और सांख्यिकीविद् प्रशांत महालानोबिस का जन्‍म साल 1893 में 29 को हुआ था.

2. प्रशांत को प्रशांत महालानोबिस डिस्‍टेंस का पता लगाने के लिए सबसे ज्‍यादा शोहरत मिली, जो दो डाटा सेट के बीच दूरी की तुलना करता है.

Advertisement

3. भारतीय सांख्यिकी संस्‍थान और केंद्रीय सांख्यिकी संस्‍थान की स्‍थापना, ताकि सांख्यिकी से जुड़ी गतिविधियों में तालमेल लाया जा सके.

4. योजना आयोग के सदस्‍य के तौर पर उन्‍होंने दूसरी पंचवर्षीय योजना में औद्योगिकीकरण के लिए भारत की रणनीति तैयार की.

5. ग्राफिक आधारित विश्‍लेषण के जरिए उन्‍होंने अलग-अलग तबकों के सामाजिक-आर्थिक हालात की तुलना भी की.

6. साल 1949 में उन्‍हें भारत सरकार का मानद सांखियकी सलाहकार नियुक्‍त किया गया.

7. साल 1968 में पद्म विभूषण से नवाजा गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement