Advertisement

सफलता की कहानी, UPSC टॉपर इरा सिंघल की जुबानी

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन UPSC में इस बार लड़़कियों ने बाजी मारी है. जानें टॉप 1 रैंक पर रही इरा सिंघल के बारे में:

UPSC Topper UPSC Topper
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 04 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 8:57 AM IST

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन UPSC में इस बार लड़कियों ने बाजी मारी है. इसमें नंबर एक रैंक हासिल करने वाली इरा सिंघल दिल्ली की रहने वाली हैं और वह इससे पहले रेवेन्यू सर्विसेज में काम कर चुकी हैं. आइए जानते हैं क्या कहना है इरा का अपनी सफलता के बारे में-

इरा सिंघल: रैंक- 1
दिल्‍ली की रहने वाली इरा सिंघल फिजिकली हैंडीकैप ह‍ैं. चयन परीक्षा में सर्वोच्च स्थान पर सफलता के बारे में पूछे जाने पर इरा कहती हैं, 'मैं बहुत खुश हूं. मुझे यकीन नहीं हो रहा है. मैंने बस परीक्षा की तैयारी की. मुझे टॉप करने की कोई उम्‍मीद नहीं थी.'

Advertisement

इरा ने बताया कि वह आईएएस अफसर ही बनना चाहती हैं और इसके जरिए वह शारीरिक रूप से विकलांग लोगों के लिए कुछ करना चाहती हैं.

साल 2010 में डिर्पाटमेंट ऑफ पर्सनल्‍स एंड ट्रेनिंग ने शारीरिक रूप से विकलांग होने के कारण इरा की पोस्टिंग पर रोक लगा दी थी. जिसके बाद इरा ने कोर्ट में मामला दर्ज कर 2014 में केस जीता. विशेष ट्रीटमेंट की हकदार होने के बावजूद इरा ने जनरल कैटेगरी में टॉप किया है.

सफलता के लिए मूल-मंत्र के बारे में पूछे जाने पर इरा कहती हैं कि अपडेट रहने के साथ टाइमिंग बेहद जरूरी है. साथ ही आपको नियमित तौर पर तैयारी करने की जरूरत होती है.

सफलता की कहनी रेणु और निधि की जुबानी:

रेणु राज: रैंक- 2
दिल्‍ली की रहने वाली रेणु पेशे से डॉक्‍टर हैं. सफलता के बारे में बातचीत किए जाने पर उन्होंने कहा, 'मैं रिजल्ट जानकर बेहद खुश हूं. मैं पिछले एक साल से परीक्षा की तैयारी में जुटी थी.'

Advertisement

निधि: रैंक- 3
वर्तमान में कस्टम और सेंट्रल एक्साइज विभाग में असिस्टेंट कमिश्नर हैं. उन्होंने कड़ी मेहनत को अपनी सफलता का क्रेडिट दिया है.

गौरतलब है कि यूपीएससी चयन परीक्षा में कुल 1236 सफल उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement