Advertisement

ये लड़कियां आपको हर गर्ल्स हॉस्टल में जरूर मिलेंगी...

यहां जानिए हर गर्ल्स हॉस्टल में मिलने वाले मजेदार किरदारों के बारे में...

गर्ल्‍स हॉस्‍टल... वाकई एक रंग-बिरंगी दुनिया है. तभी तो इसे लेकर सभी में अलग ही क्रेज नजर आता है. वैसे, गर्ल्स हॉस्टल कहीं का भी हो, कुछ खास तरह की लड़कियां यहां जरूर नजर आएंगी. कोई बहुत पढ़ाकू होगी तो किसी के पास दुनियाभर की गॉसिप का भंडार मिलेगा.

जानिए हर गर्ल्स हॉस्टल में अक्सर मिलने वाले मजेदार किरदारों के बारे में:

Advertisement

1. पूजा-पाठ से लबरेज:
किसी गर्ल्‍स हॉस्‍टल में ऐसी कई लड़किया होती हैं जो एग्‍जाम के दिनों में पूजा-पाठ करती हुई, भगवान के आगे हाथ जोड़े दिख जाती हैं. लेकिन इनमें एक-दो ऐसे भी लोग होते हैं जो रोजाना सुबह-शाम ईश्‍वर की भक्ति में लीन रहते हैं. दुनियादारी के सारे काम करने से पहले भगवान को पूजना नहीं भूलते हैं.

2. पेज थ्री सेलेब:
किसी अखबार में पेज थ्री पन्‍ने की तरह हॉस्‍टल में एक करेक्‍टर ऐसा जरूर होता है. जिसके पास आपको फैशन से जुड़े सारे अपडेट मिल जाएंगे. यही नहीं, ड्रेस के साथ मैचिंग नेलपेंट लगाना हर रोज सुबह का इनका नियम होता है.

3. समाज सेवा से दूर, कूल गर्ल:
किसी भी बात पर खुद को कूल दिखाने वाली ये लड़कियां अपने कूल लुक और सोच के चलते अलग पहचान रखती हैं. समाज से और रिश्‍तेदारों को दूर से नमस्‍ते करने वाली ये लड़कियां अपने पहनावे में भी कूल लुक को तरजीह देती है.

Advertisement

4. गॉसिप क्‍वीन:
वैसे लोगों की मानें तो गॉसिप लड़कियों का पसंदीदा टॉपिक माना जाता है. फिर बात जब गर्ल्‍स हॉस्‍टल की हो तो यहां एक ऐसा पिटारा जरूर होता है, जिसे हर लड़की के पर्सनल और प्रोफेशनल स्‍टेट्स की खबर होती है. यही नहीं हर किसी को एक-दूसरे का अपडेट देने का काम भी ये खूब करती हैं.

5. रिची-रिच गर्ल:
बिल गेट्स की रिश्‍तेदार न सही लेकिन उनसे दूर की रिश्‍तेदारी जैसा फील इनके अंदर हमेशा रहता है. पूरे हॉस्‍टल को ये अपना फैमिली बैकग्राउंड और सोफेस्टिकेटेड होना अक्‍सर जाहिर करती रहती हैं.

6. फोन एडिक्‍ट:
पूरे हॉस्‍टल में हर लड़की के पास फोन का होना बहुत कॉमन है. लेकिन इनमें से एक लड़की ऐसी जरूर होती है जो फोन के बिना नहीं रह सकती. खाने से लेकर सोने तक... फोन का इसके हाथ में ही होना जरूरी है. आप कोई जरूरी बात कहें फिर भी ये सारे जवाब फोन देखते हुए ही देती हैं, जैसे जवाब फोन में लिखे हों.

7. पढ़ाकू लड़की:
हॉस्‍टल के एक कमरे में किताबों का पहाड़ आपको जरूर दिखेगा. आख‍िर यह जगह हॉस्‍टल की सबसे पढ़ाकू लड़की की होती है, जिसे दीन-दुनिया से कोई मतलब नहीं होता. इनकी सारी दुनिया बस किताबों में सिमटी होती है.

Advertisement

8. टॉम बॉय:
लड़कियों के हॉस्‍टल में लड़कों जैसा बिहेव करने वाली ये लड़कियां खुद को टॉमबॉय लुक में रखना पसंद करती हैं. यही नहीं इनके काम और बातचीत से भी आपको यही लगेगा कि जैसे किसी लड़की में लड़के की आत्‍मा घुस गई हो.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement