Advertisement

रिलीज से पहले जानें आमिर की फिल्म 'ठग्‍स ऑफ हिंदुस्‍तान' की कहानी

आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान की कहानी 1790 से 1805 के बीच की है. ये एक उपन्यास पर आधारित है.

ठग्स ऑफ हिंदुस्तान ठग्स ऑफ हिंदुस्तान
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 07 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 8:13 AM IST

आमिर खान और अमिताभ बच्चन की ठग्‍स ऑफ हिंदुस्‍तान दिवाली के एक दिन बाद यानी 8 नवंबर को रिलीज हो रही है. फिल्म के ट्रेलर ने दर्शकों में कहानी को लेकर काफी उत्सुकता पैदा कर दी है. रिलीज से पहले जानिए फिल्म की कहानी क्या है.

ठग्‍स ऑफ हिंदुस्‍तान की कहानी 1839 में आए 'कंफेशन ऑफ द ठग्‍स' नाम के उपन्‍यास पर आधारित है. ये 1790 से 1805 के बीच की कहानी है.  ये ब्र‍िट‍िश इंडिया के समय उत्‍तर प्रदेश में सक्रिय ठग्‍स की कहानी है, जो अंग्रेज सरकार के लिए सिर दर्द बन गए थे.

Advertisement

अमिताभ बच्चन नहीं, आमिर खान ने इस वजह से साइन की 'ठग्स'

फिल्‍म में आमिर खान ने फिरंगी की भूमिका की है, जो कानपुर जिले के गोपालपुर का रहने वाला है. अमिताभ बच्‍चन ने आजाद नाम के ठग की भूमिका निभाई है, जो भारत की आजादी के लिए अंग्रेजों से लड़ता है. उनके जहाज लूट लेता है. जब ब्रिट‍िश सरकार इस ठग से परेशान हो जाती है तो उसके ख‍िलाफ उसके ही जैसे एक ठग को खड़ा करती है, जिसका नाम है फिरंगी. वह आजाद के ख‍िलाफ लड़ता है, लेकिन बाद में उसे अपनी गलती का एहसास होता है. वह आजाद के साथ मिल जाता है और फिर दोनों अंग्रेजों के छक्‍के छुड़ा देते हैं.

इस फिल्‍म में पहली बार अमिताभ और आमिर की जोड़ी नजर आएगी. इससे पहले उन्‍होंने साथ में किसी फिल्‍म में काम नहीं किया. 75 साल की उम्र में अमिताभ ने इस फिल्म में एक्शन सीन्स किए हैं. ट्रेलर में इसे देखा जा सकता है.

Advertisement

जब पहली बार आमिर को आया था बिग बी का फोन, समझा था प्रैंक

वैसे अमिताभ के एक्शन सीन और फ‍िल्म में उनके कास्ट्यूम की चर्चा प‍िछले द‍िनों तब हुई थी, जब वो शूट‍िंग के दौरान बीमार पड़ गए थे. अमिताभ ने खुद इस बात की जानकारी ब्लॉग पर दी थी. मुंबई से बाहर शूट‍िंग सेट पर डॉक्टर्स की स्पेशल टीम पहुंची थी. चेकअप के बाद बिग बी के बीमार होने की वजह ये आई थी कि "ठग्स ऑफ हिंदोस्तान" में भारी भरकम कॉस्ट्यूम की वजह से अमिताभ को थकान हो गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement