Advertisement

बिग बॉस: शहनाज के लिए पारस ने दी महंगे जूतों की कुर्बानी, लाखों में है कीमत

शहनाज गिल को कैप्टन बनाने के लिए पारस छाबड़ा ने अपने महंगे जूते कुर्बान किए. लेकिन क्या आप जानते हैं इन जूतों की कीमत क्या है?

शहनाज गिल शहनाज गिल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 2:52 PM IST

पंजाब की कटरीना कैफ शहनाज गिल को 3 महीने बाद बिग बॉस की कैप्टन बनने का मौका मिला. दावेदारी में विशाल आदित्य सिंह को हराकर शहनाज गिल कैप्टन बनीं. कैप्टन चुनने के लिए घरवालों को अपनी मन-पसंद चीजों की कुर्बानी देनी थी. पारस छाबड़ा ने शहनाज के लिए अपने महंगे जूते कुर्बान किए. लेकिन क्या आप जानते हैं इन जूतों की कीमत क्या है?

Advertisement

शहनाज के लिए पारस की महंगी कुर्बानी

शहनाज को कैप्टन बनाने के लिए सिद्धार्थ शुक्ला ने टॉवेल, शेफाली बग्गा ने तस्वीरें और असीम रियाज ने फिटनेस बेल्ट की कुर्बानी दी थी. लेकिन इनमें सबसे बड़ी और महंगी कुर्बानी पारस छाबड़ा की थी.

पारस छाबड़ा ने शहनाज गिल को कैप्टन बनाने के लिए Balenciaga के यैलो स्नीकर्स नष्ट किए. इनकी कीमत 50 हजार से शुरू होती है. इस ब्रैंड के सबसे महंगे शूज 1 लाख के ज्यादा के आते हैं. जो स्नीकर्स पारस छाबड़ा के पास थे उनकी कीमत 1.2 से 1.5 लाख रुपए बताई जा रही है.

पारस छाबड़ा की इस महंगी कुर्बानी के बारे में गौहर खान ने ट्वीट किया है. पारस की तारीफ करते हुए गौहर खान ने टूटे दिल का इमोजी बनाकर लिखा- Balenciaga पारस का दिल काफी बड़ा है. गुड जॉब. पारस के इस जेस्चर की फैंस सोशल मीडिया पर तारीफ कर रहे हैं.

Advertisement

घर का खाना खाकर इमोशनल हुए पारस छाबड़ा

बीते एपिसोड में पारस छाबड़ा का सॉफ्ट साइड देखने को मिला. एक तो उन्होंने शहनाज गिल के लिए अपने महंगे जूतों को कुर्बान किया. दूसरी तरफ पारस छाबड़ा को रियलिटी शो में पहली बार रोते हुए देखा गया. दरअसल, बिग बॉस हाउस में मुंबई के मशहूर डिब्बेवाले कंटेस्टेंट्स के लिए उनके घर का बना खाना लेकर आए थे. मां के हाथ का खाना खाकर पारस इमोशनल हो गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement