Advertisement

जानिए भारतीय सिनेमा में अपना जलवा दिखाने वाली जोहरा सहगल के बारे में

अपनी लाजवाब अदाकारी से दशकों तक भारतीय दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली जोहरा सहगल 1912 में 27 अप्रैल को पैदा हुई थीं.

Zohra Sehgal Zohra Sehgal
स्नेहा
  • नई दिल्ली,
  • 27 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 11:50 AM IST

दिग्गज भारतीय अभिनेत्री, नृत्यांगना और सौ साल की उम्र के बाद भी जलवा दिखाने वाली जोहरा सहगल का जन्म साल 1912 में 27 अप्रैल को हुआ था.

जानिए इनसे जुड़े महत्वपूर्ण फैक्ट्स...
1. वो एक पारंपरिक मुस्लिम परिवार में जन्मीं लेकिन 1942 में एक हिंदू और अपने से आठ साल छोटे युवक से शादी किया.

2. लाहौर के क्वीन मेरी कॉलेज से पढ़ीं, जहां पर्दा रखा जाता था. 1930 में ब्रिटेन के एक एक्टर के साथ ट्रेनिंग की और मॉडर्न डांस में प्रशिक्षण के लिए जर्मनी चली गईं.

Advertisement

3. 80 साल की थीं, तब कैंसर को शिकस्त दी. इसके बाद उन्होंने चीनी कम, दिल से, बेंड इट लाइक बेकहम और सांवरिया फिल्मों में काम किया.

4. उन्होंने बाजी, सीआईडी, आवारा और नौ दो ग्यारह जैसे सुपरहिट फिल्मों के लिए कोरियोग्राफी की.

5. जब वो 102 बरस की हुईं तो उम्र में वो भारतीय सिनेमा से भी आगे निकल गई.

6. साल 2010 में पद्मविभूषण से नवाजी गईं.

सौजन्य: NEWSFLICKS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement