Advertisement

इनकी गेंदबाजी से दुनिया के बल्लेबाज थर्राते थे

भारत के एक ऐसे गेंदबाज के बारे में जानें जिन्हें बेस्ट लेग स्पिनर के तमगे से नवाजा गया था...

Subhash Gupte Subhash Gupte
विष्णु नारायण
  • नई दिल्ली,
  • 31 मई 2016,
  • अपडेटेड 1:15 PM IST

वैसे तो भारत में स्पिन गेंदबाजी का इतिहास काफी समृद्ध रहा है लेकिन सुभाष चंद्र गुप्ते की बात ही जुदा थी. वे गेंद को तेजी से स्पिन कराने में माहिर थे और यही उनकी खासियत थी. साल 2002 में वे आज ही के रोज दुनिया से रुखसत हो गए थे.

जानिए इनसे संबंधित खास बातों को...
1. वे गेंद को तेजी से स्पिन कराने में माहिर थे और वे दो अलग-अलग तरीके से गुगली फेंक सकते थे.

Advertisement

2. 1958-59 में भारत के दौर पर आने वाले वेस्टइंडीज टीम के खिलाड़ियों के मुताबिक वे घास पर भी गेंद घुमा लेने में माहिर थे.

3. उन्होंने 1952-53 में वेस्टइंडीज में 27 विकेट लिए, जबकि 1955-56 में घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ 34 विकेट चटकाए.

4. गुप्ते ने 36 टेस्ट मैचों में 149 विकेट चटकाए और उनका औसत रहा 29.55.

5. गैरी सॉबर्स ने उन्हें बेस्ट लेग स्पिनर के तमगे से नवाजा था.

सौजन्य: NEWSFLICKS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement