Advertisement

क्या आप स्कॉटलैंड के बारे में ये बातें जानते हैं?

अगर आप इन गर्मियों में स्कॉटलैंड जाना चाहते हैं या उसके बारे में अपना जनरल नॉलेज अपडेट करना चाहते हैं तो जरूर जानें उसकी ये 7 खास बातें...

Scotland Facts Scotland Facts
स्नेहा
  • नई दिल्ली,
  • 13 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 9:12 AM IST

स्कॉटलैंड का नाम आते ही आईलैंड आंखों में तैरने लगते हैं. इसकी खूबसूरती दुनिया भर के पर्यटकों कों अपनी ओर आकर्षित करती है. यह देश पुरानी विरासत और आधुनिकता का संगम है. अगर आप इन गर्मियों में स्कॉटलैंड जाना चाहते हैं या उसके बारे में अपना जनरल नॉलेज अपडेट करना चाहते हैं तो जरूर जानें उसकी ये 7 खास बातें...

1. स्कॉटलैंड में 790 आईलैंड हैं.

Advertisement

2. एडिनबर्ग यूरोप का पांचवा फाइनेंशियल सेंटर है.

3. ऐसा माना जाता है कि स्कॉटलैंड में ज्‍यादातर लोगों के बालों का रंग लाल होता है.

4. यहां पुलिस की व्यवस्था यूनाइटेड किंगडम से अलग है.

5. आर्कियोलॉजिकल साक्ष्यों के आधार पर यह कहा जाता है कि यहां 3000 BC से पहले टॉयलेट बनाए गए थे.

6. यह देश स्कॉटिश विस्की के कारण दुनिया भर में प्रसिद्ध है.

7. यहां की सबसे मशहूर व्‍यंजनों में भेड़ का दिल, गुर्दे और फेफड़े से बना खाना है, जिसका नाम Haggis है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement