Advertisement

गणना करने में इस महिला के सामने कैलकुलेटर भी फेल!

आंकड़ों की बाजीगिरी में मशीन को मात देने वाली शकुंतला देवी का निधन 21 अप्रैल 2013 को हुआ. इन्हें ह्यूमन कंप्यूटर भी कहा जाता है.

Shakuntala Devi Shakuntala Devi
स्नेहा
  • नई दिल्ली,
  • 21 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 8:29 AM IST

आंकड़ों की बाजीगिरी में मशीन को मात देने वाली शकुंतला देवी का निधन 21 अप्रैल 2013 को हुआ. इन्हें ह्यूमन कंप्यूटर भी कहा जाता है.

1. 50 सेकेंड में 201 डिजिट के एक नंबर का 23 स्क्वेयर रूट कैलकुलेट कर लिया था.

2. स्कूल की पढ़ाई बीच में छोड़ दी थी, क्योंकि सर्कस में काम करने वाले उनके पिता 2 रुपये की फीस नहीं चुका पा रहे थे.

Advertisement

3. उनका कहना था कि गणित के बिना आप कुछ नहीं कर सकते. आपके चारों तरफ गणित हैं. सभी कुछ नंबर में है.

4. 28 सेकेंड में 7,686,369,774,870 को 2,465,099,745,779 से गुणा कर अपना नाम गिनीज बिक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराया.

5. 1977 में इन्होंने 'द वर्ल्ड ऑफ होमोसेक्सुअल' नाम की एक किताब लिखी.

सौजन्य: NEWSFLICKS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement